Wednesday, 6 May 2020

दिनांक- 6 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-395

बिहार से दुमका पहुंचे 29 प्रवासी मजदूर ,27 को रामगढ़ तथा 2 को जरमुंडी भेजा गया...

बस के माध्यम से बिहार के जिलों से 29 मजदूरों को दुमका लाया गया। इंडोर स्टेडियम दुमका में सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें 27 मजदूर रामगढ़ प्रखंड के रहने वाले थे तथा दो जरमुंडी के रहने वाले थे।सभी को राशन के साथ घर भेजा गया।सभी होम कोरेनटाइन में रहेंगे।एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू ने सभी को बताया कि किसी भी परिस्थिति में अपने घर से बाहर नहीं निकलें।लोगों से सामाजिक दूरी बनायें रखें।


No comments:

Post a Comment