दिनांक- 4 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-389
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अन्य राज्य एवं जिले से आए प्रावसी नागरिकों से मिलने आउटडोर स्टेडियम पहुंची।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों के लोग केरल से धनबाद तक रेल मार्ग से आए। जिला प्रशासन धनबाद द्वारा बसों के माध्यम से दुमका जिला तक पहुंचाया गया है। केरल राज्य से 39 एवं देवघर से 3 लोग (रामगढ़-20,सरैयाहाट-5,जरमुंडी-2,गोपीकांदर-2,काठीकुंड-1,रानीश्वर-1,मसलिया-8, जामा-3 कुल -42) आए हैं। सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच किया गया है। स्वास्थ्य जांच के क्रम में किसी नागरिक का स्वास्थ्य खराब रहने की स्थिति में उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं आयोसोलेशन में खा जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन पर रखे व्यक्तियों की जिला प्रशासन द्वारा नियमित जांच हेतु निगरानी रखी जाएगी। इसके उपरांत 14 दिनों तक सेल्फ मॉनिटरिंग क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों का राशन कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की जानकारी उपलब्ध कर डाटाबेस बनाया जा रहा है। इसके उपरांत सभी नागरिकों को रात्रि का भोजन कराकर, उनके घर पहुंचाया जाएगा।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment