दिनांक- 30 सितंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-765
संदेहजनक अथवा असामान्य लेनदेन करने वाले ग्राहकों पर विशेष निगरानी रखी जाए...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने सभी बैंक शाखाओं को निदेश दिया है कि संदेहजनक अथवा असामान्य लेनदेन करने वाले ग्राहकों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि 10 दुमका (अ.ज.जा)विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा कर दी गई है।घोषणा की तिथि से ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।विधानसभा उप चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्य भावी चुनाव अभ्यार्थियों द्वारा अपने पक्ष में मतदान दिलाने के उद्देश्य मतदाताओं को लोभ प्रलोभन देने का प्रयास किया जा सकता है और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दुमका भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने हेतु प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए सभी गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखते हुए समुचित कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि यह भी संभावना है कि विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यों,भावी चुनाव अभ्यर्थियों के द्वारा अथवा अपने किसी निकट संबंधियों के माध्यम से बड़ी राशि का लेनदेन कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है।
उक्त को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बैंक शाखाओं को सख्त रूप से निदेश दिया है कि 1 लाख रुपये से अधिक की असामान्य अथवा संदेहजनक राशि की जमा, निकासी एवं अन्तरण करने वाले ग्राहकों पर निगरानी रखेंगे एवं ऐसे ग्राहकों की सूची प्रतिदिन समेकित रूप से उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ऐसे संदेहजनक राशि की लेन-देन के संबंध में तत्काल संबंधित प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075