दिनांक-26 सितम्बर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-748
ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस,झारखंड सरकार द्वारा शनिवार को दुमका जिला में संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आम सभा की गई।आम सभा मे दुमका एवं पाकुड़ जिला के विभिन्न प्रखंडों की कंपनी से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया।जिला परियोजना प्रबंधक आसियानी मार्की द्वारा उत्पादक समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रेरित किया गया और साथ ही अंदरूनी इलाकों में रह रही किसान महिलाओं को मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी अर्पण देव भगत ने कहा कि यदि किसान सीधे उत्पादक समूह से जुड़कर कृषि एवं पशुपालन से संबंधित उत्पाद की कंपनी से खरीदारी करते है तो कंपनी अपने शेयर धारकों को अधिक मुनाफा दे सकती है। वहीं जिला परियोजना पदाधिकारी सिद्धार्थ ने व्यापार की दृष्टि से बनाये गए उत्पादक समूह की महत्ता बताई जिससे जुड़कर कंपनी के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं से आय में वृद्धि की जा सकती है।
सभा मे विशिष्ट अतिथि के रूप में आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार उरांव, डीएम लाइवलीहुड दिवाकर मंडल,स्किल्स एंड जॉब्स भोलेनाथ गुप्ता, जिला वित्त प्रबंधक अमित जालान, बीओडी सदस्य जयंती हांसदा,चमेली मुर्मू,संगीता हांसदा एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार श्रीवास्तव,सुभाष कुमार भगत उपस्थित थे।
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment