Friday, 18 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-707 दिनांक- 15 सितंबर 2020

 दिनांक- 15 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-707


माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। 


जिला समाज कल्याण विभाग...

1)मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ- अर्पिता कुंडू एवं लक्ष्मी कुमारी को दिया गया।

2) श्रवण यंत्र का वितरण-रखिशल मरांडी

3) व्हीलचेयर-गीता देवी

4) ट्राई साइकिल- शिबू मुर्मू, शंकर पंडित, चरण मंडल एवंभोला पंडित


ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका...

1)प्रधानमंत्री आवास योजना- सुनील हांसदा, सोनातन बेसरा, हेमशल बेसरा, सोनामुनी हांसदा एवं सोनाधन मरांडी

2)मनरेगा अंतर्गत सिंचाई कूप- सुनील सोरेन, आनंद किशोर मुर्मू,पानबोलो राणा, गणेश सोरेन एवं देविशल सोरेन को सिंचाई कूप का लाभ दिया गया। जिसकी प्राक्कलित राशि 3.80 लाख है। 

3)मनरेगा अंतर्गत पशु शेड- दुलारी मोहली, जेठ मोहली, दिलीप राणा एवं सोनातन हेंब्रम को पशु शेड का लाभ दिया गया। जिसकी प्राक्कलित राशि 67.00 हजार है। 

4)मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी के लिए सुरेश टुडू को पौधा दिया गया।


सामाजिक सुरक्षा कोषांग...

1)मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना- संतोषी चौड़े, मरियम हेंब्रम

2)इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना- गीता देवी

3)मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना- प्रतिमा देवी


जिला आपूर्ति विभाग... 

नए राशन कार्ड-सोनामुनी मोहली,सोनाली हेंब्रम एवं उमा मोहली को दिया गया।


*आईटीडीए अंतर्गत बिरसा आवास योजना *- किरण पुजहरनी, कमली पुजहरनी, फुलमुनी पुजहरनी को बिरसा आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। 


जिला कृषि विभाग...

सॉयल हेल्थ कार्ड- मनभरण मिस्त्री, वैधनाथ मिस्त्री एवं धीरेन मिस्त्री


जिला अग्रिम बैंक प्रबंधन दुमका...

पीएम केसीसी- राजीव हांसदा एवं मानस कुमार दे 


जेएसएलपीएस...

एनआरएलएम योजना अंतर्गत क्रेडिट लिंकेज- मां शीतला अ0 सखी मंडल एवं रोशनी अ0 सखी मंडल को लाभ दिया गया।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत स्तरीय समिति को एक बाइक एंबुलेंस का वितरण किय गया।


शिक्षा विभाग...

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धोबनाहरिणबहाल के राजीव पंडित,विष्णु पंडित, अमित मोहली, मुकेश मोहली एवं रीना मुर्मू को स्कूल कीट का वितरण किया गया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment