दिनांक- 30 सितंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-764
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि 10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव 2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा कर दी गई है। घोषणा की तिथि से ही दुमका जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार आदर्श आचार संहिता प्रभावी अवधि में किसी प्रकार की नई योजनाओं की स्वीकृति अथवा नए योजनाओं को प्रारंभ नहीं किया जाना है। साथ ही इस दौरान योजनाओं का उद्घाटन,शिलान्यास किया जाना भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी तिथि से किसी भी नई योजनाओं की स्वीकृति,नए कार्य प्रारंभ करना,निविदा प्रकाशन,निपटान,योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास नहीं किया जाए अन्यथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पदाधिकारी,कर्मी को सीधे तौर पर दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता नियमावली के सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment