Saturday 19 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-715 दिनांक- 15 सितंबर 2020

 दिनांक- 15 सितंबर 2020 

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-715


स्थान-ग्राम- राजबांध,दुमका


■ मुख्यमंत्री को सुनने पहुँचे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग...


■ पारंपरिक नृत्य एवं गीत से मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत...


■ राजबांध पंचायत को मुख्यमंत्री ने दिया बाइक एम्बुलेंस, मुखिया को सौंपी चाभी...


राजबांध में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर सुख दुःख में सरकार आपके साथ है।आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विलंब होने के बावजूद जिस प्रकार से आप सभी यहाँ उपस्थित हुए हैं, यह साफ दर्शाता है कि आपको सरकार पर विश्वास है।मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार की योजनाओं का लाभ आप तक पहुँचाकर आपके विश्वास को टूटने नहीं दूँगा।


सरकार बनते ही कोरोना महामारी के प्रकोप से परेशानियां बढ़ी लेकिन सरकार ने किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती।हमारे गरीब मजदूर भईयों को खाने-पीने की कोई परेशानी नहीं हो।किसी की भी मौत भूख से नहीं हो।इसके लिए सभी गाँव, पंचायत, थाना,चलंत वाहन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस महामारी की न कोई दवा है ,न ही कोई इलाज इसलिए सभी सतर्क रहें।कोरोना से बचाव के नियम का पालन करें।मास्क पहनें,बार बार हाथ धोने की आदत डालें।सावधानी ही इस महामारी से बचाव है।


उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से आपका हाल चाल और आपकी परेशानियां जानने आया हूँ।समस्याएं बहुत हैं लेकिन सरकार आपकी हर समस्या को दूर करेगी,यह विश्वास दिलाता हूं।यह आपकी सरकार है।सरकार को आपकी चिंता है।


मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार आज लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।इसी प्रकार से आने वाले दिनों में हर एक योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा।


■ माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सांकेतिक रूप से किया गया परिसंपत्तियों का वितरण...


बिरसा आवास स्वीकृति पत्र,मनरेगा अंतर्गत पशु शेड का स्वीकृति पत्र,मनरेगा अंतर्गत सिंचाई कूप स्वीकृति पत्र, सुकन्या प्रमाण पत्र,मत्स्य विभाग द्वारा जाल वितरण, सोयल हेल्थ कार्ड का वितरण, चिकित्सा अनुदान के तहत लाभ, जेएसएलपीएस के द्वारा माइक्रो ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के बीच स्कूल किट का वितरण, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत लाभ, स्वामी विवेकानंद ने स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास पूर्ण के पश्चात गृह प्रवेश के लिए चाभी, केसीसी योजना के तहत लाभुकों को लाभ,लाभुकों के बीच ट्राई साईकल का वितरण।


इस अवसर पर विधायक स्टीफन मरांडी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण,सम्मानित अतिथि,स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment