Tuesday 1 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-671 दिनांक-01 सितंबर 2020

 दिनांक-01 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-671


जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने कहा कि राज्य में आयोजित जेईई मेंस,एनईईटी,एनडीए परीक्षाओं के केंद्र राज्य में स्थापित है। परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने एवं अन्य सुविधा हेतु सरकार के आदेश के अनुसार लॉकडाउन के शर्तों में छूट दी गई है एवं उक्त आदेश के आलोक में राज्य में सार्वजनिक परिवहन हेतु बस के परिचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि बस में सफर करने वाले परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप किराया देना होगा। राज्य में टैक्सी,कैब सेवा परिचालित है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने हेतु जिला स्तर पर भी एक हेल्प डेस्क बनाया गया है।संपूर्ण जिले से शामिल होने वाले परीक्षार्थी हेल्पडेस्क के माध्यम से आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में आयोजित जेईई मेंस एनईईटी एनडीए परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के आवागमन के निमित्त परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु तथा समन्वय स्थापित करने हेतु जिला में हेल्पलाइन नंबर निर्गत किया गया है जो निम्न प्रकार है:-

कुमार क्रांति किशोर 9934520662 

अमित कुमार 8210865610 

उमेश प्रसाद सिन्हा 8210715244 

राकेश रौशन कुमार 7070550139


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment