दिनांक- 28 सितंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-755
उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार काठीकुंड प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल भी लगाया गया,जहां पहुंचकर लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।इस दौरान मुख्य रूप से पेंशन, मनरेगा से संबंधित,आवास से संबंधित, कृषि,पेयजल समस्या को लेकर,नए राशनकार्ड से संबंधित,सुकन्या योजना से संबंधित आदि समस्याओं का आवेदन लोगों ने दिया।
विभिन्न प्रखंडों में तिथिवार "सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों की समस्याओं को जानना एवं जल्द से जल्द उसे दूर करना है। तिथिवार विभिन्न प्रखंडों में आयोजित हो रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भाग लेते हैं तथा लोगों की समस्याओं को जानकर संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं का निष्पादन किया जाता है।
पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।पोषण माह को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। सही पोषण से संबंधित विस्तार से जानकारी भी दी गई।
विभिन्न कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों से कहा कि आपकी समस्या को जानकर जल्द से जल्द दूर करना यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।अब आपके द्वार पर पहुंचकर आपकी समस्या दूर किया जायेगी।सरकार तथा जिला प्रशासन आमजनों के समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कृत संकल्पित है।उन्होंने कहा कि आपका हक़ आपसे कोई नहीं छीन सकता है।आपको हर उस योजना का लाभ मिलेगा जिसके आप हकदार हैं।जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय जनता द्वारा पेंशन, पीएम आवास, राशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता एवं कृषि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए। जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment