Friday, 18 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-710 दिनांक- 15 सितंबर 2020

 दिनांक- 15 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-710


कुसुमघटा गांव में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण सांकेतिक रूप से इन लाभुकों को लाभ दिया गया...*



जिला समाज कल्याण विभाग...

1)मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ- माला सेन एवं रिया चौधरी

2) व्हीलचेयर- मिठु गोराई

4) ट्राई साइकिल- छाया गोराई


ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका...

1)प्रधानमंत्री आवास योजना- राजीव भंडारी, खुदीराम महतो एवं कार्तिक कुमार दत्ता

2)मनरेगा अंतर्गत सिंचाई कूप- वृहस्पति राय, परमेश्वर मुर्मू एवं हरेन मुर्मू को सिंचाई कूप का लाभ दिया गया।

3)मनरेगा अंतर्गत पशु शेड- मिथिला हांसदा, राजेंद्र हेंब्रम, मंगल हेंब्रम, दीपाली बावरी एवं उर्मिला किस्कु को पशु शेड का लाभ दिया गया। 

4)मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी के लिए लालू राय को पौधा दिया गया।

5) अंबेडकर आवास- पुटकी बाउरी एवं जरमता बाउरी


सामाजिक सुरक्षा कोषांग...

1)मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था सम्मान योजना- खुकुवाला दासी

2)इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना- पुरनी देवी

3)मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना- बसंती पुजहर एवं तुलसी पुजहर


जिला आपूर्ति विभाग... 

नए राशन कार्ड- सुहागिनी मुर्मू, माचनो टुडू एवं शर्मानी दास को दिया गया।


*आईटीडीए अंतर्गत बिरसा आवास योजना *- कमली पुजहरनी एवं ज्योत्सना पुजहरनी को बिरसा आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। अवेद मल्लिक को कल्याण विभाग द्वारा चिकित्सा अनुदान दिया गया।


जिला कृषि विभाग...

सॉयल हेल्थ कार्ड- प्रभु खैरा एवं कांत मांझी


जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन दुमका...

पीएम केसीसी- पद्मावती टुडू एवं जयदीप हेम्ब्रम


जेएसएलपीएस...

आवंटित किए गए दुकान- मोनिका मुर्मू(हिड़लजोडी आ0 संगठन), निरासी देवी(निपनियां आ संगठन), मोना हेम्ब्रम(बालिपान्थर आ संगठन), मोनिका मुर्मू (मघुबन आ संगठन)


शिक्षा विभाग...

स्कूल कीट- डोना गोराई, निशा सेन, पूजा पाल, नेहा गोराई, वृष्टि गोराई


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment