दिनांक- 8 सितम्बर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-688
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने वैसे क्षेत्र जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण ऑनलाइन पठन-पाठन में समस्या है, उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के वैसे अभिभावक जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, जिस कारण उनके बच्चे ऑनलाइन पठन-पाठन की कक्षा में भाग नहीं ले पा रहे है, उनकी सूचि तैयार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूली बच्चों को प्रेरित कर उन्हें ऑनलाइन क्विज एवं मोहल्ला क्लास से जोड़ा जाए। उपायुक्त ने प्रवासी बच्चों के नामांकन में तेजी लाने का निदेश दिया। बीईईओ को जल्द से जल्द स्टेट के वेबसाइट पे पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट अपलोड करने को कहा गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपम केरकेट्टा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार, श्याम सुंदर मोदक, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सुबोल चन्द्र कपूर, जिला साधन सेवी मनोज अम्बष्ट, बालिका शिक्षा प्रभारी मिनी टुड्डू, सभी बीईईओ, सहित अन्य मौजूद थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment