दिनांक- 29 सितंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-759
पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 प्रभावी...
10 दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है।इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 प्रभावी है। दुमका प्रखंड में कुल 185 मतदान केंद्र तथा मसलिया प्रखंड में 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही दुमका प्रखंड में 39 सहायक मतदान केंद्र तथा मसलिया प्रखंड में 45 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 368 मतदान केंद्र होंगे।
10 दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में कुल 124750 पुरुष,122968 महिला,1 अन्य तथा 272 सर्विस वोटर कुल 247991 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उन्होंने बताया कि 10 दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी दुमका होंगे। साथ ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी दुमका,प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका,प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया होंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि 10 दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए 368 मतदान केंद्रों के लिए कुल 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट,45 माइक्रो ऑब्जर्वर,405 पीठासीन पदाधिकारी,405 प्रथम मतदान पदाधिकारी,405 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं 405 तृतीय मतदान पदाधिकारी को चिन्हित कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव 2020 में चुनाव संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 से प्राप्त किया जा सकता है।साथ जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल संख्या 7979899442 एवं 7903023351 पर 24×7 कॉल कर किसी प्रकार की जानकारी दे सकते हैं तथा प्राप्त कर सकते हैं।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment