Friday 4 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-679 दिनांक-4 सितम्बर 2020

 दिनांक-4 सितम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-679


कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका राहुल जी आनंद जी ने कहा कि भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषद दुमका में 5 सितंबर से 2 अक्टूबर 2020 तक "स्वच्छता से संपन्नता" (राष्ट्रीय ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता) कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।प्रतियोगिता का आयोजन कालांतर आर्ट ट्रस्ट के द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा।आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का संदेश देना एवं कूड़े के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है।उन्हें यह बतलाना है कि कूड़ा वास्तव में कूड़ा नहीं है,इससे भी धन अर्जन किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि अलग-अलग उम्र के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता में अलग विषय का निर्धारण किया गया है। 5 से 7 वर्ष,7 से 10 वर्ष,10 से 14 वर्ष,14 से 18 वर्ष के बच्चों के साथ-साथ प्रोफेशनल पेंटर भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।


कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी पेंटिंग प्रतियोगिता से संबंधित अपने विषय, ऑनलाइन सबमिशन,प्रतियोगिता के परिणाम तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी www.kalantarart.org से प्राप्त कर सकते हैं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment