दिनांक- 18 सितंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-727
■ जनता दरबार मे उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्या...
■ कहा आपकी समस्याओं को जानने और उसे दूर करने के लिए ही,यह आयोजन...
उपायुक्त राजेश्वरी बी के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।विभिन्न प्रखंडों के लोगों ने जनता दरबार में पहुँचकर उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पेंशन,राशन,आवास,चिकित्सा अनुदान,बकाया मानदेय भुगतान,जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग जनता दरबार मे आये थे।उपायुक्त ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने उपस्थित लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं को जानने एवं उसे दूर करने के लिए ही यह आयोजन किया जाता है।निश्चित रूप से आपकी समस्याओं को नियमानुसार जल्द से जल्द दूर किया जायेगा।चिंतित होने की जरूरत नहीं है अब आपकी समस्या जिला प्रशासन के संज्ञान में आ गयी है।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आस पास के लोगों को जनता दरबार के बारे में जानकारी दें ताकि उनकी भी कोई समस्या हो तो उसे दूर किया जा सके।उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर भी आप प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।
उपायुक्त राजेश्वरी बी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जनता दरबार मे उपस्थित लोगों से मास्क पहनने,समय समय पर हाथ धोने को कहा।उन्होंने कहा कि इस महामारी के संक्रमण से मुँह नाक ढ़ककर,सामाजिक दूरी का पालन कर तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर बचा जा सकता है।उन्होंने लोगों से कहा कि कहीं से आने के बाद,खाना खाने से पहले तथा समय समय पर अच्छे ढंग से साबुन से अपने हाथों को धोएं।अपने आस पास के लोगों को भी इस महामारी से बचाव के बारे में बताएं।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment