Wednesday, 30 September 2020

दिनांक- 29 सितंबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-761

 दिनांक- 29 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-761


इन दस्तवेज़ों को दिखाकर भी कर सकेंगे मतदान...


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में 10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में मतदाता मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। अगर किन्हीं मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है। या अगर मतदाता पहचान पत्र है, लेकिन फोटो बेमेल है, तो वैसे मतदाता भी वोट कर सकते है।



आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,पैन कार्ड,फोटोग्राफ युक्त बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक,श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,ड्राइविंग लाइसेन्स,पासपोर्ट,एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड,फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र,राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र,में किसी एक दस्तावेज के प्रस्तुत करने से मतदाता मतदान कर सकेंगे।


उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है वैसे मतदाता जो 18 वर्ष के हो चुके हैं,वह फॉर्म 6 भरकर बीएलओ के पास जमा करें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। कोई भी व्यक्ति जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है तथा अब तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे ऑनलाइन भी फॉर्म 6 भर सकते हैं।साथ ही नाम हटाने या किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार भी ऑनलाइन फॉर्म भर कर सकते हैं।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment