Tuesday, 1 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-672 दिनांक-01 सितंबर 2020

 दिनांक-01 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-672


उपायुक्त राजेश्वरी बी के मार्गदर्शन में ज़िला समाज कल्याण विभाग द्वारा सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि पोषण के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ज़िला अन्तर्गत संबंधित विभागों द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। जिसके लिए विभाग द्वारा गतिविधि कैलेंडर तैयार किया गया है। 2020 पोषण माह के दो मुख्य उद्देश्य है, पहला अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित और उनकी मॉनिटरिंग करना एवं उनको सुपोषित करना तथा दूसरा किचन गार्डन को बढ़ावा देना ताकि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध साग सब्जियों का उपयोग कर लोग सुपोषित रहे । इसके अलावा विभाग द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगो में जागरूकता फैलाया जाएगा। रेडियो, DD न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, एसएमएस इत्यादि के द्वारा महिलाओ में होने वाली बीमारी एनीमिया एवं जन्म से 1000 दिन तक शिशुओं का आवश्यक देखभाल की जानकारी लोगो को दी जाएगी। इसके अलावा डायरिया मैनेजमेंट, किचन गार्डन, संतुलित आहार, साफ सफाई, हरी साग सब्जियां के लाभ के प्रति भी लोगो में जागरूकता लाया जाएगा। कारोना वायरस के प्रति भी लोगो को जागरूक करने का काम किया जाएगा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग थोड़ी प्रभावित हुई है। जिसके लिए उन्होंने सभी सीडीपीओ को बच्चों को सूचीबद्ध करने, शारीरिक माप का रिकॉर्ड संधारण करने, गंभीर कुपोषित बच्चों का पोषण प्रबंधन तथा निगरानी एवं मूल्यांकन सुनिश्चित करने के भी निदेर्श दिया हैं।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment