Wednesday, 30 September 2020

दिनांक-29 सितम्बर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-757

 दिनांक-29 सितम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-757


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कोविड-19 में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों एवं सीआरपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी शिक्षकों एवं सीआरपी को बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान भी आपके द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से शिक्षित करने का कार्य किया है। शुरुआती दिनों में कुछ समस्याएं आ रही थी लेकिन सभी के प्रयासों से दुमका जिला ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है। पूरे देश में लोग दुमका जिले का शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्य की सराहना कर रहे हैं। इसका पूरा श्रेय शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को जाता है।आप दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा है आपको देखकर और भी लोग आगे आएंगे और दुमका जिले का नाम रौशन करेंगे। इस कोरोना काल में भी हमारे देश के भविष्य को प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वही हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य हैं। आपके इस योगदान से बच्चों का भविष्य बदल जाएगा। आपके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए इनिसिएटिव कार्य के लिए नीति आयोग में एवं प्रेस में चर्चा किया जा रहा है। यहाँ की शिक्षा के संबंध में कई सारे आर्टिकल निकल रहे हैं। यह जिले के लिए बहुत गर्व की बात है। उम्मीद है कि आपके द्वारा आने वाले दिनों में और भी बेहतर कार्य देखने को मिलेंगे। कोरोना काल में भी जनता के बीच में सरकारी शिक्षा के संबंध में एक अच्छा संदेश जा रहा है। हमारी शिक्षा नीति मजबूत हो रही है।



कोविड-19 महामारी में अच्छे कार्य के कारण पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों का नाम:-


• श्याम किशोर सिंह गांधी, उ.म.वि. बनकाठी

• दिलीप कुमार झा, +2 जिला स्कूल, दुमका

• गायत्री राय, शास्त्री स्मारक म. वि. दुमका

• असित कुमार दत्ता,म.वि. केशियाबहाल

• राजाराम,म.वि. दलदली

• शिव कुमार ठाकुर, कन्या मध्य विद्यालय गोपीकांदर

• राजीव लोचन सिंह, मध्य विद्यालय फूलोपानी

• अशोक कुमार,उ.म.वि. चिकनिया

• डॉ सपन पत्र लेख, उ.म.वि.डूमरथर

• तपन कुमार दास,उ.म.वि. महुआ

• उर्मिला सिन्हा, प्रा.वि. काठीकुंड संथाली

• सूधोजीत चैटर्जी,+2 उच्च वि. काठीकुंड

• पल्लव कुमार राय,म.वि. कुरुवा

• कुसुम बास्की, के.जी.बी.भी. मसलिया

• डॉ कौशल किशोर, प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय मसलिया

• रसिक बास्की, उ. उच्च विद्यालय,हाटगम्हरिया

• शेख एम.डी. अली, उ. उच्च विद्यालय डुमरा

• पवन कुमार शाह राजकीयकृत म.वि. पाटजोर

• वीरेंद्र कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय सरैयाहाट

• राजीव रंजन प्रा.वि. महेश्वजोरा

• नयनतारा हांसदा, उ.म.वि. बालीजोर

• मुलु शील, उ.म.वि. भालपहाड़ी


कोविड-19 महामारी में अच्छे कार्य के कारण पुरस्कृत होने वाले सीआरपी...

• शांतम भारद्वाज, उ.म.वि. धाधिका

• दयामय घोष, उ.उच्च. वि. कुमिरदाहा

• सुनील कुमार मिश्रा, कन्या म.वि.नोनीहाट

• शैलेश कुमार, म.वि. छत्तरचूआं

• विश्वजीत राहा, उ.म.वि. भंगाहीड

• प्रदीप कुमार मांझी,उ.म.वि. करमा टांड़

• उदय कुमार दत्ता,उ.म.वि. मरकुण्डा

• माधव चंद्र मांझी, उ.म.वि. कैरो

• मो0एजाजुल हक, उ.उच्च वि. तकरारपुर

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:* 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment