दिनांक-10 सितंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-692
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई गतिविधियां किया गया है। सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं। उसको सख्ती से पालन किया जा रहा है। ऐसे एसओपी एवं गाइड लाइन बनाए गए हैं। यदि कोई सैंपल पॉजिटिव पाए जाते हैं। उनको तुरंत कोविड केअर सेंटर में भर्ती कर आइसोलेशन में रखना है। लेकिन आज के दिनों में ऐसा देखा जा रहा है कि ऐसे व्यक्ति है जो पॉजिटिव होने के बाद भी कोविड केअर सेंटर में नहीं आ रहे हैं और घरों में ही रह कर अपने परिवार के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। खास करके परिवारों में बुजुर्ग, बच्चों या गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के संक्रमण होने से अत्यधिक परेशानी हो सकती है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कि अपना सैंपल जरूर टेस्ट करवाएं। यदि सैंपल पॉजिटिव आए तो कोविड केयर सेंटर आकर अपना इलाज करवाएं। आप आगे बढ़कर अपने सैंपल का जांच कराएं एवं अपने समाज एवं परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।
उपायुक्त ने कहा कि कई लोग संक्रमित होने के बावजूद कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है, लेकिन अपने परिवार एवं समाज में इस बीमारी को फैला सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा हर ब्लॉक में सैंपल कलेक्शन किया जा है। आप अपने नजदीकी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को संपर्क करें, अपना सैंपल अवश्य दें। उपायुक्त ने कहा कि अभी भी देखा जा रहा है कि बहुत सारे लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। उन लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा जो भी एसओपी तय किया गया है। लोग उसका अनुपालन शत-प्रतिशत करें। अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखें। मास्क का उपयोग हमेशा करें। इस महामारी को खत्म करने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment