Wednesday, 30 September 2020

दिनांक-29 सितम्बर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-758

 दिनांक-29 सितम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-758


इंडोर स्टेडियम दुमका मे विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के माध्यम से वोटिग कराने के तरीके की जानकारी दी। इसके साथ ही कोविड-19 से संबंधित भारत सरकार की गाइडलाइन को समझाया।उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी तरह तैयारी की जा रही है। मतदान के दिन मतदाताओं को वोटिग करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 


इससे पहले प्रशिक्षण ट्रेनर सह प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग एवं सुधीर कुमार सिंह ने मशीनों के बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को मॉक पोल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षण ट्रेनर ने कहा कि यदि वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन मतदान के दौरान खराब हो जाती है तो, उस यूनिट को यथाशीघ्र बनाया जाएगा। उन्होंने ईवीएम मशीन के सभी बटन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग की पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, सेक्टर पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment