Saturday 19 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-716 दिनांक- 15 सितंबर 2020

 दिनांक- 15 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-716


माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पारसिमला ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र एवं अन्य सामग्री वितरण हेतु लाभुकों की विवरणी...


■ शिक्षा विभाग द्वारा 10 लाभुकों के बीच किट का वितरण


■ सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 7 लाभुकों को लाभ


■ मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत 1 लाभुक को लाभ


■ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1 लाभुक को लाभ


■ मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1 लाभुक को लाभ


■ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र


■ प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर चुके 5 लाभुकों के बीच चाभी का वितरण


■ बिरसा आवास योजना हेतु 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र


■ मनरेगा के तहत 5 लाभुकों को बकरी सेड, 5 लाभुकों को सिंचाई कूप


■ आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण


■ स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 लाभुकों के बीच आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड का वितरण

===========================

दुमका प्रखंड के राजबांध पंचायत में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा में आयोजित कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र एवं अन्य सामग्री वितरण हेतु लाभुकों की विवरणी...

===========================

■ शिक्षा विभाग द्वारा 10 लाभुकों में किट वितरण


■ सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना द्वारा 7 लोगों को लाभ, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना द्वारा 1 लाभुक को लाभ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना द्वारा 1 लाभुक को लाभ, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन द्वारा 1 लाभुक को लाभ


■ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण, 5 लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु चाभी वितरण


■ बिरसा आवास योजना के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र


■ मनरेगा अंतर्गत 5 लाभुकों को बकरी शेड, 5 लाभुकों को सिंचाई कूप


■ आपूर्ति विभाग द्वारा तीन लाभुकों को राशन कार्ड वितरण

===========================

माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मसलिया प्रखंड के धोबना हरिणबहाल ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र एवं अन्य सामग्री वितरण हेतु लाभुकों की विवरणी...

===========================

■ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र


■ आवास पूर्ण कर चुके 5 लाभुकों को चाभी वितरण


■ मनरेगा के तहत 5 लाभुकों को सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र


■ मनरेगा योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को पशु शेड निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र


■ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 1 लाभुक को लाभ


■ 8 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण


■ *2 लाभुकों के बीच ग्राम प्रधान का पट्टा वितरण


■ ग्राम पंचायत मुखिया को बाइक एंबुलेंस की चाबी का हस्तांतरण


■ 5 छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल किट का वितरण


■ जेएसएलपीएस द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 81 लाख रुपए का क्रेडिट लिंकेज का चेक वितरण


■ बाल विकास परियोजना अंतर्गत 2 लाभुकों को सुकन्या योजना के तहत लाभ,1 लाभुक को ट्राई साइकिल का वितरण, 1 लाभुक को व्हीलचेयर का वितरण,1 लाभुक को श्रवण यंत्र का वितरण

===========================

माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मसलिया प्रखंड के कुसुमघाटा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र एवं अन्य सामग्री वितरण हेतु लाभुकों की विवरणी...

===========================

■ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र


■ प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण कर चुके 5 लाभुकों के बीच चाभी वितरण


■ बाबा साहब अंबेडकर आवास पूर्ण कर चुके 2 लाभुकों को पत्र


■ मनरेगा के तहत 5 लाभुकों को सिंचाई कूप निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र


■ मनरेगा योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को पशु शेड निर्माण योजना के तहत स्वीकृति पत्र


■ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 1 लाभुक को लाभ


■ 5 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण


■ 5 छात्र छात्राओं के बीच स्कूल कीट का वितरण


■ दलाही आजीविका महिला संकुल संगठन के पांच दुकानों का सखी मंडल के दीदियों के बीच हस्तांतरण


■ बाल विकास परियोजना अंतर्गत 2 लाभुकों को सुकन्या योजना के तहत लाभ, 1 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण,1 लाभुकों के बीच व्हीलचेयर का वितरण, 1 लाभुकों के बीच श्रवण यंत्र का वितरण

===========================

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम मोहनपुर मेंआयोजित कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र एवं अन्य सामग्री वितरण हेतु लाभुकों की विवरणी...

===========================

■ 5 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृति पत्र


■ 5 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पूर्ण आवासों का हस्तांतरण


■ 5 लाभुकों के बीच मनरेगा के तहत सिंचाई कूप के स्वीकृति पत्र वितरण


■ 5 लाभुकों के बीच मनरेगा अंतर्गत पशु सेड निर्माण की स्वीकृति पत्र वितरण


■ बिरसा हरित ग्राम के तहत 1 लाभुक के बीच पौधा वितरण


■ 3 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण


■ 5 छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल किट का वितरण


■ जेएसएलपीएस द्वारा स्वयं सहायता समुह चक्रीय निधि के तहत 1 लाभुक के बीच चेक का वितरण


■ बाल विकास परियोजना अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

===========================

माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सापचाला में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र एवं अन्य सामग्री वितरण हेतु लाभुकों की विवरणी...

===========================

■ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण, 5 लाभुकों के पूर्ण आवासों का हस्तांतरण


■ बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना के तहत 2 लाभुकों को पूर्ण आवास का हस्तांतरण


■ मनरेगा योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को सिंचाई कूप हेतु स्वीकृति पत्र वितरण


■ मनरेगा योजना अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच पशु शेड निर्माण योजना की स्वीकृति पत्र वितरण


■ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 1 लाभुक के बीच पौधा वितरण


■ वीर शहीद हो खेल मैदान विकास योजना हेतु स्वीकृति पत्र एवं सिद्धू कान्हू फुटबॉल समिति फूटबेडिया को फुटबॉल सामग्री का वितरण


■ पेंशन योजना के तहत 5 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति


■ 2 ग्राम प्रधान के बीच पट्टा वितरण


■ 5 छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल किट वितरण


■ जेएसएलपीएस द्वारा एसएचजी केंद्र को 2 लाख का डेमो चेक वितरण


■ जेएसएलपीएस द्वारा एसएचजी एमडीआई यूनिट को 1 लाख 50 हज़ार का चेक वितरण


■ बाल विकास परियोजना अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण


माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सांकेतिक रूप से वितरित किए गए परिसंपत्ति की विवरणी पूर्व में ही उपलब्ध करा दी गई है।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment