Saturday 19 September 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-719 दिनांक- 16 सितंबर 2020

 दिनांक- 16 सितंबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-719


दुमका मेडिकल कॉलेज (फूलों झानो मेडिकल कॉलेज ) में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कोविड 19 टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कोविड टेस्टिंग लैब का ऑनलाइन निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका मेडिकल कॉलेज संथाल परगना की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसकी संरचना का कार्य अभी जारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हर क्षेत्र के कार्यों में थोड़ी बाधा आई है। कोरोना महामारी के शुरुआत में पूरे राज्य में टेस्टिंग लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। पड़ोसी राज्य वेस्ट बंगाल के समन्वय बनाकर कोरोना जांच किया जाता था। इसी क्रम में सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए आज कोरोना जांच के लिए अपने आप पर निर्भर है। राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। तीनों मेडिकल कॉलेज पूर्ण होने से पहले ही कोरोना जांच केंद्र प्रारंभ कर दिया गया है। सरकार के सराहनीय कदम एवं कुछ संस्थान के मदद से राज्य में लॉकडाउन के वक्त ही कोरोना जांच केंद्र स्थापित किया गया। कोरोना जांच केंद्र में देश के बाहर के आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन उपकरणों को राज्य में लाना, जांच केंद्र में असेंबल करना, पूरी तरीके से कार्यरत में लाना इस संक्रमण में एक बहुत बड़ी चुनौती रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज पूर्ण कर लिया जाएगा। 


स्वागत संबोधन में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत हर्ष की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री दुमका मेडिकल कॉलेज आए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टेस्टिंग लैब में जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दुमका मेडिकल कॉलेज का पुनः नामकरण करते हुए राज्य सरकार द्वारा फूलों झानो मेडिकल कॉलेज किया गया है। यह संथाल परगना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। 


इस अवसर पर विधायक स्टीफन मरांडी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment