दिनांक- 07 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-577
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारीयों को लेकर की गई समीक्षा बैठक...
दुमका परिसदन सभागार में नीति आयोग सीएसओ स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य संजय कुमार मिश्र ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर जिसमें बच्चों के प्रभावित होने की संभावना है। जिसका सामना करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे तैयारी की समीक्षा किया गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि 40 बेड का चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड बन कर तैयार है, ऑक्सिजन पाइप लगाया जा रहा है, उसके उपरांत रंग रोगन कर जून माह में पूरी तरह तैयार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सी एस आर और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता लकड़ा ने बताया कि कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है, आज तक 23 अनाथ बच्चों की पहचान की गई है जिन्हें पी एम चाइल्ड केअर स्कीम, स्पॉन्सरशिप एवं अन्य योजनाओं से जोड़ने का प्रक्रिया जारी है।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा ही दो लाख 48 हजार बच्चे विद्यालय में नामांकित है, किन्तु कोरोना के कारण विद्यालय बन्द है, इस परिस्थिति में ऑनलाइन क्लास कराया जा। रहा है जिसमें 50 हजार बच्चों को अभी तक जोड़ा गया है।
एक्शन एड एसोसिएशन के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सहयोग करने के लिए एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन को 70 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर दिया जा रहा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए गैर सरकारी संस्थान सरकार का जितना हो सके मदद करें और एक साथ मिलकर इस कार्य में आगे आए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का एक महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी लोग अधिक से अधिक व्यक्ति वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रकाश चंद्रा ने स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर पर जिला में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था विकास भारती, प्रदान, बाल कल्याण संघ, चाइल्ड लाइन, बिटिया मुर्मू, राज्य संसाधन केंद्र की समन्वयक ज्योति सिंह उपस्थित थी।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment