दिनांक- 08 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-584
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय परिसर में मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टिका लगाया जाएगा। कोविड-19 के पूरी तरह से रोकथाम के लिए टीकाकरण को गति प्रदान करना अति आवश्यक है, ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके।
इसी उद्देश्य के साथ जिले में मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन की शुरुआत की गई है। लोगों को वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्रों तक नहीं जाना पड़े। अपने घर में रहकर हीं टीका लगवा सकेंगे। मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन का रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया है। रूट चार्ट के अनुसार ही वाहन जिले के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में जाकर चयनित स्थल पर लोगों का टीकाकरण करेंगे। वैक्सीन वाहन के लिए अलग से स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
वैक्सीन वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद उपायुक्त ने सभी से वैक्सीन लगवाने हेतु अपील भी की है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment