दिनांक- 09 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-592
★उपायुक्त ने मसलिया प्रखंड में बनाये गए विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण...
★उपायुक्त की अपील...
कोविड चेन को तोड़ने के लिए वैक्सिनेशन है जरूरी...
★महिलाएं आगे आएं और अपने पूरे परिवार के योग्य सदस्यों का टीकाकरण कराएं...
★टीका लगवाएं, जिम्मेदारी निभाएं....
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में तेजी लाने व इसे लेकर ग्रामीणों में फैली भ्रांतिया व अफवाहों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रही है। इस कार्य में जिले के सभी पदाधिकारी जुटी है।
वहीं उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा भी लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहीं हैं। इसी क्रम में आज उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मसलिया प्रखण्ड के बड़ाचांद,दलाही एवं गोवासोल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वैक्सीन लेने आए लोगो से कहा की मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सभी ने सरकार एवं जिला प्रशासन पर विश्वास दिखाया और वैक्सिन लेने पहुंचे। टीका लेकर आप दूसरे लोगों के लिए उदाहरण बन रहें हैं। कहा कि समाज के सभी लोगों के योगदान से ही कोरोना के जंग में जीता जा सकता है। इसके लिए सभी को टीका लगाया जाना जरूरी है। एक भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही टोला एवं मुहल्ले में भी टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।
◆उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि टीकाकरण केंद्र में महिलाएं अधिक जागरूक लग रहीं है। वो अपने बच्चों और परिवार को सुरक्षित रखने का दायित्व उठा रहीं हैं। महिलाओं में अपने परिवार को सुरक्षित रखने की शक्ति होती है। जो हर परिस्थिति में आगे रहती हैं। वहीं अपने परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल रखती हैं।वो आगे आकर अपने परिवार के योग्य सदस्यों का टीकाकरण कराएं
◆उपायुक्त ने कहा कि मसलिया प्रखंड के लोगों में टीकाकरण के लिए उत्सुकता देखकर मुझे खुशी हो रही है। 18 प्लस के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुमका जिला के लिए लगभग सात हजार वैक्सीन दिया जा रहा है। जल्द ही आपके प्रखंड में भेज दिया जाएगा।
◆उपायुक्त ने कहा कि उम्र अधिक होने के बावजूद आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण 45 वर्ष से उपर के लोगों का वैक्सिनेशन में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने बीडीओ मसलिया को निदेश दिया कि ऐसे लोगों की सूची बनाकर इनकी आधार में हुई त्रुटियों को ठीक किया जाए।
◆गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग चिकित्सीय सलाह लेकर टीका अवश्य लें।सर्दी-खांसी ,बुखार वाले लोग अपना कोविड टेस्ट कराने के उपरांत नेगेटिव पाए जाने के बाद ही वैक्सीन लें
◆कोरोना से ठीक होने के एक महीने बाद वैक्सीन लें। कहा कि स्वास्थ्य सहिया धात्री महिलाएं को भी वैक्सीनेशन दिलाने का कार्य करें।
◆उपायुक्त ने कहा कि वैक्सिनेशन से ही सुरक्षित रहा जा सकता है। वैक्सीन लेने के बाद बहुत ही कम लोगों को कोरोना हुआ है और यदि हुआ भी है तो वे जल्दी ठीक हो गए। वैक्सीनेशन के उपरांत भी कोविड के उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।मास्क पहने, हाथो को सैनीटाइज करते रहें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें।
◆उपायुक्त ने ग्रामीणों से अफवाहों व भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने व अपने एवं अपने परिवार के जिंदगी के लिए टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने व टीका लगाने की अपील की।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने भी लोगो से टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम कोरोना चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन के लक्ष्य के शत प्रतिशत पूर्ति को लेकर लोगो को जागरूक करने में लगी है।
मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता विनय कुमार लकड़ा ने भी लोगों से अपील की है कि बिना किसी शक या संदेह के जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रही कोरोना वैक्सीन को हर हाल में लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद कुछ लोगों को एलर्जी, बुखार या शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है। इससे बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा होने पर चिकित्सकीय उपचार करावें।
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना ने कहा कि अफवाहों व भ्रांतियों पर ध्यान न देकर वैक्सीन अवश्य लें और अपने परिवारजनों एवं रिश्तदारों को भी लेने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना। लोगों को विकास योजनाओं से भी जोड़ा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रदान की गई।
मौके पर एक वैक्सीनेटेड युवा ने उपायुक्त के साथ सेल्फी भी ली।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment