Tuesday, 8 June 2021

दिनांक- 1 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0545

 दिनांक- 1 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0545

===========================

उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अहम माध्यम है। टीकाकरण की बदौलत ही कोरोना के खिलाफ जंग में फतह हासिल कर सकते हैं। इसलिए हरेक लोगों को टीका लेना जरूरी है। 


उन्होंने बताया कि जिले भर में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 3 जून से होगी। यह अभियान 5 जून तक चलेगा। इसका उद्देश्य है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जा सके। लोगों का टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तरीय टीम भी गठित है। सभी प्रखंडों में आवश्यकतानुसार टीकाकरण केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है। 


इसी क्रम में 3 जून यानि गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन दुमका के सदर प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय रानीबहाल में किया गया है। इस विशेष टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका, पोषण सखी, पंचायत स्वयंसेवक, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, कृषक मित्र, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, एसएसजी, महिला मेट एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को सूचित कर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। 


उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने जिलावासियों से अपील किया है कि टीकाकरण के दिन 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सुयोग श्रेणी के नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं। जिससे जिले में महामारी की रोकथाम पूर्णतया की जा सके।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment