Friday, 11 June 2021

दिनांक- 10 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-597

 दिनांक- 10 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-597


टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान का असर जिले में देखने को मिल रहा है। जहां कोविड वैक्सीन लेने के लिए टीका केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जागरूकता अभियान से वैक्सिनेशन में भी बढ़ोतरी हुई है। 


दुमका जिले में 45+ के लिए 315430 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित है। 45+ में टीकाकरण के क्षेत्र में निम्न पंचायत टॉप टेन में है:-

1) मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत- 960 (79%)

2)दुमका प्रखंड के दरवारपुर पंचायत -853 (74%)

3) शिकारीपाड़ा प्रखंड के गंद्रकपुर पंचायत-940(73%)

4) सरैयाहाट प्रखंड के चरकापाथर पंचायत-1699 (71%)

5) दुमका प्रखंड के घाट रसिकपुर  पंचायत-782(71%)

6) काठीकुंड प्रखंड के झिकरा पंचायत- 798(71%)

7) दुमका प्रखंड के सरुआ पंचायत - 828 (66%)

8) रामगढ़ प्रखंड के भटूरिया ए पंचायत- 980 (65%)

9)काठीकुंड के कालाझार पंचायत 823 (65%)

10) दुमका प्रखंड के रानीबहाल पंचायत - 886(64%)

दुमका जिले में 18+ के लिए 555148 युवाओं को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित है। 18+ में टीकाकरण के क्षेत्र में निम्न पंचायत टॉप टेन में है:-

1)सरैयाहाट प्रखंड के सरैया पंचायत-1817 (52%)

2)मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत- 863 (38%)

3)शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिकारीपाड़ा पंचायत-772(33%)

4)शिकारीपाड़ा प्रखंड के जमुगड़िया पंचायत-447(22%)

5)दुमका प्रखंड के घाट रसिकपुर  पंचायत-434(21%)

6)रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत- 494(19%)

7)शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी पंचायत-420(16%)

8)रानेश्वर प्रखंड के पाथरा पंचायत-471(16%)

9)दुमका प्रखंड के कडहरबिल  पंचायत-421(14%)

10)रानेश्वर प्रखंड के कुमिरदाहा पंचायत-358(12%) 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment