दिनांक- 11 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0609
■ टीका के साथ,कोरोना को मात
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार प्रसार कर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जा सके।45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए सप्ताहांत में चलाये जा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान भी अधिक से अधिक लोग वैक्सीन ले इसे सुनिश्चित किया जाए। पंचायत वाइज लक्ष्य तैयार कर लोगों को टीका देने का कार्य करें।कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण केंद्र पहुँचकर टीका ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर जो भी लक्ष्य दिए गए हैं।उसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। पंचायत के मुखिया से समन्वय बनाकर पंचायत के लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीन देने का कार्य किया जाए।जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगे इसे ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करें।टोला स्तर तक पहुँचकर लोगों को वैक्सीन दी जाय।ताकि उन्हें टीका लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़े।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर तक पहुंच कर लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। ताकि कम समय में अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अभियान चलाकर उत्सवी माहौल में 1 दिन में 15 से 20 हज़ार लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंडों को लक्ष्य भी देते हुए कहा कि जहां आबादी अधिक हो वैसे 20 जगहों को चिन्हित करते हुए कैंप का आयोजन करें। अभियान को सफल बनाने के लिए टीम की संख्या भी बढ़ाएं।कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में वैसे प्रखंड जहां संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई थी वैसे प्रखंड विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का कार्य करें उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि वैक्सीन के स्टॉक को हमेशा अपडेट रखें। वैसे लोग जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली है उन्हें ससमय दूसरी डोज़ देने का कार्य करें।वैक्सीन के दूसरे डोज़ की पेंडेंसी नहीं बड़े इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि टीका के दूसरे रोज के लिए सभी प्रखंड अलग टीम बनाकर टीकाकरण का कार्य करें।कहा कि सभी के मेहनत से आज स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अभी भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सभी को वैक्सीन देकर ही हम कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत सकते हैं। कम समय में अधिक लोगों को वैक्सीन लगे इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने निर्देश दिया कि लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाए।वैसे लोग जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए।उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि छोटी-छोटी वाहनों में क्षमता से अधिक लोग बैठकर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
इस दौरान उन्होंने सैंपल कलेक्शन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त की।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment