Wednesday 9 June 2021

दिनांक- 4 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0559

 दिनांक- 4 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0559


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जामा,जरमुंडी तथा सरैयाहाट प्रखंड में बनाये गए विशेष टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।ज्ञात हो कि माह जून 2021 के प्रत्येक सप्ताहांत यानि शुक्रवार,शनिवार तथा रविवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाना है तथा इस दौरान लक्ष्य निर्धारित कर  45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका देना है। 


उपायुक्त ने कहा वैसे लोग जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीका अवश्य लें।यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है।यह कैम्प मुख्य रूप से 45+ के लोगों के लिए बनाया गया है।कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए टीका एक बेहतर माध्यम है।कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कोविड-19 के टीका को लेकर अफवाह फैलाने का कार्य किया है।जिससे लोगों में एक डर का माहौल था।सभी अफवाहें झूठ साबित हुए हैं।टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।जिन्होंने टीका लिया है वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।कोविड का खतरा कम हो जाता है।सरकार के निदेश पर 18+ के लोगों के लिए भी टीकाकरण का कार्य जिले में प्रारंभ है।आने वाले दिनों में हर पंचायत में इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिला प्रशासन द्वारा यह घोषणा की गयी है जिस पंचायत में 75 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिए जाएगा।उस पंचायत में विकास के शिविर लगाए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओं को दूर किया जा सके।पेंशन,राशन सहित आमजनों कीअन्य समस्याओं को दूर किया जा सके।कहा कि रोजगार से जुड़ी योजनाओं में लोगों को जोड़ा जा रहा है।कौशल विकास से जोड़कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।कहा कि जितना जल्दी लोग टीका लेंगे उतनी जल्दी सारी व्यवस्थायें सामान्य होंगी।संक्रमण काल मे लोगों को कठिनाई नहीं हो जिला प्रशासन द्वारा इस पर नजर रखा जा रहा है।जरूरतमंदों को चिन्हित करते हुए राशन कार्ड दिया जा रहा है। 


इस दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने आये लोगों से बातचीत की।उन्होंने लोगों से कहा कि अफ़वाहों से दूर रहें।अपने आस-पास के लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करें।सर्वप्रथम अपने घर जाकर वैसे लोग जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैं उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित करें।टीका पूरी तरह सुरक्षित है एवं आपके लिए,आपके अपनों के लिए,आपके परिवार के लिए बहुत जरूरी है।

इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment