Wednesday, 9 June 2021

दिनांक- 8 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0586

 दिनांक- 8 जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0586


वैक्सीन लगवाएंगे,कोरोना को मिलकर हराएंगे इसी सोच के साथ राज्य सरकार और जिला प्रशासन की अपील पर बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र पहुँचकर वैक्सीन लेते दिख रहे हैं।18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनशन कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है।45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बिना किसी कठिनाई के ससमय वैक्सीन लगे,इसके लिए पंचायत,टोला तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँचकर वैक्सीन देने का कार्य कर रही है।साथ ही साथ जिले में विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। 


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की थी।लोगों से अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र पहुँचकर वैक्सीन लेने तथा अपने आस पास के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने को कहा था।जिसका असर टीकाकरण केंद्र पर भी दिखाई दे रहा है। 


इसी क्रम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए रानेश्वर प्रखंड द्वारा अगले एक सप्ताह के लिए तिथि एवं स्थान का चयन किया गया है जो निम्न प्रकार है। 


9 जून पाटजोर पंचायत,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलाबांदी

9 जून हरिपुर पंचायत, उच्च विद्यालय राणबाँध

10 जून दक्षिणजोल पंचायत, पंचायत भवन दक्षिणजोल

10 जून रंगालिया पंचायत,उ.म.वि रंगालिया

11 जून दक्षिणजोल पंचायत,प्रा.वि.गुलामसुली

11 जून रंगालिया पंचायत, प्रा.वि.मुर्गावनी

12 जून सालतोला पंचायत,पंचायत भवन सालतोला

12 जून आसनबनी पंचायत,पीएचसी आसनबनी

13 जून सालतोला पंचायत,आंगनबाड़ी बंगालीपलास

13 जून आसनबनी पंचायत, पीएचसी आसनबनी

14 जून धानभाषा पंचायत,पंचायत भवन धानभाषा

14 जून मोहुलबना पंचायत,प्रा.वि. पालोपिसा

15 जून धानभाषा पंचायत,म.वि. लाटूलिया

15 जून मोहुलबना पंचायत,पंचायत भवन मोहुलबना

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment