Tuesday, 23 March 2021

दिनांक-22 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0250

 दिनांक-22 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0250


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज 05 व्यक्ति कोरोना संक्रमित  पाया गया हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1432 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें।अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक-23 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-249

 दिनांक-23 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-249


जिला में मार्च महीने के 6 दिन 20,21, 23, 24, 26 और 27 मार्च को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। छः दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन भी पूरे दुमका जिले में 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित है उन्हें कोविड टीका करण लगाया गया। इसी क्रम में आज कुल 9,692 लोगों को दुमका जिले में कोरोना टीकाकरण से अच्छादित किया गया। इस प्रकार विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 3 दिनों में कुल 37,013 लोगों का टीकाकरण किया गया।


उपायुक्त ने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने लोगों से बेहिचक एवं निःसंकोच टीका लगवाने की अपील की है।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






Monday, 22 March 2021

दिनांक-22 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-248

 दिनांक-22 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-248


विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी बीडीओ, सीओ एवं एमओईसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण अभियान में पहले एवं दूसरे दिन राज्य में दुमका की उपलब्धि बहुत अच्छी रही। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हमें इससे भी अधिक मेहनत करनी होगी। इसके लिए सभी जगह सेशन साइट एवं टीम को बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सहिया, सेविका एवं जेएसएलपीएस अधिक से अधिक मोबिलाइजेशन करें। इस अभियान के दौरान अधिक मैन पावर की आवश्यकता है। सभी बीडीओ एवं एमओआईसी इस पर विशेष वर्कऑउट करें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी ब्लॉक में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है। लगभग 14000 वैक्सीन और मांगा गया है। 

ससमय लक्ष्य को देखते हुए वैक्सीन सभी ब्लॉक में भेज दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान एक टीकाकरण केंद्र पर कम से कम हर दिन 200 लोगों का टीकाकरण किया जाए। 

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का डिस्क्रिप्शन, मेडिसिन को देखते हुए टीकाकरण किया जाए। 

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी अभियान चलाकर 60 से अधिक एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाए। 

उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों को अधिक समस्या ना हो इसे देखते हुए ऑनलाइन एवं मैनुअल दोनों प्रोसेस करने की अनुमति राज्य द्वारा दी गई है। लेकिन यह इंश्योर कर लिया जाए कि उसकी एंट्री ऑनलाइन हो जाए। 

उन्होंने बीडीओ एवं एमओआईसी को निर्देश दिया कि किसी टोला या किसी क्षेत्र के लोगों को  टीकाकरण केंद्र तक आने में समस्या हो रही है। तो टीम मूव कर सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि खुले में टीकाकरण ना हो आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय बिल्डिंग का उपयोग किया जाए। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-21 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-247

 दिनांक-21 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-247


जिला में मार्च महीने के 6 दिन 20,21, 23, 24, 26 और 27 मार्च को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। छः दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन भी पूरे दुमका जिले में 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित है उन्हें कोविड टीका करण लगाया गया। इसी क्रम में आज कुल 13,831 लोगों को दुमका जिले में कोरोना टीकाकरण से अच्छादित किया गया। इस प्रकार विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 2 दिनों में कुल 27,321 लोगों का टीकाकरण किया गया।


उपायुक्त ने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने लोगों से बेहिचक एवं निःसंकोच टीका लगवाने की अपील की है।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-20 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0246

 दिनांक-20 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0246


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज 03 व्यक्ति कोरोना संक्रमित  पाया गया हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1426 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें।अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-20 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-245

 दिनांक-20 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-245



छः दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान का दुमका जिले में हुआ शुभारंभ

==========================

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका, शिकारीपाड़ा एवं रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया

==========================

कोविड टीकाकरण के विशेष अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त राजेश्वरी बी ने रानीश्वर, शिकारीपाड़ा एवं दुमका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। टीकाकरण केंद्र पहुंचकर उपायुक्त टीकाकरण की वस्तुस्थिति से अवगत हुई। उन्होंने टीकाकरण पर आने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त की एवं उचित निर्देश भी दिए। केंद्र पर एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका, जएएसएलपीएस के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से गाँव-गाँव जाकर 45 से 59 वर्ष के सह रूग्णता वाले व्यक्तियों तथा 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में केंद्रों पर लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने टीकाकरण हेतु आने वाले लोगों को टीके की जानकारी तथा टीके के प्रति लोगों में उत्पन्न होने वाली शंकाओं को दूर करने हेतु परामर्श प्रदान करने पर भी विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने एएनएम नर्स को कोविड-19 के वैक्सिन के डोज का दुरूपयोग न करने का निर्देश दिया। साथ ही टीका लेने के पश्चात् लाभुकों को ऑबजर्वेशन रूम में बिठाने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र पर आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने लोगों से बेहिचक एवं निःसंकोच टीका लगवाने की अपील की।



उन्होंने कहा कि पूरे जिला में 6 दिनों का यानी 20,21, 23, 24, 26 एवं 27 मार्च को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित है उन्हें कोविड टीका करण लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि आज करीब 7,000 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने आम जनों से कहा कि आप अपने स्थानीय प्रतिनिधि या स्वास्थ्य कर्मी से टीकारण केंद्र के बारे जानकारी प्राप्त कर लें एवं कोविड टीकाकरण से आच्छादित होने जरूर पहुचे। उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, एनडीसी राहुल जी आनंद जी, एवं रानीश्वर, शिकारीपाड़ा एवं दुमका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक-19 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0244

 दिनांक-19 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0244


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1423 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 07 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें।अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 19 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-243

 दिनांक- 19 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-243


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि सुरक्षा सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-19 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00242

 दिनांक-19 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00242


पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया... उपायुक्त

=======================================

पोषण रथ घूम घूमकर लोगों को पोषण के प्रति करेगा जागरूक...

=========================================

ज़िला समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 मार्च से 31 मार्च 2021 तक  पोषण पखवाड़ा के रुप में मनाया जा रहा है। 

इसके अंतर्गत उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा सभी को पोषण से संबंधित शपथ दिलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य द्वारा हस्ताक्षर किया गया। 


उपायुक्त द्वारा बताया गया कि 8 मार्च से 31 मार्च तक दुमका ज़िला में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें समाज कल्याण विभाग एवं वर्ल्ड विजन द्वारा सभी प्रखंडों एवं गांव में  प्रचार गाड़ी के माध्यम से कुपोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिकाएं अपने पोषण क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार करें। इस दौरान स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य सामग्री जैसे मड़वा, मक्का, साग इत्यादि में उपलब्ध पोषक तत्व की जानकारी भी दिया जाए । 

घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है। इस पर विशेष चर्चा की जा रही है। पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि ताकि कोई बच्चा कुपोषित ना हो। 


जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने बताया की पूरे माह तक विभाग द्वारा अभियान के रूप में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण  पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिससे जिले से कुपोषण दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा सके। सही पोषण से ही इंसान का सही विकास होता है। खास करके गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में पोषण का खास ध्यान देना है। 


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, पोषण अभियान के सुधाकर केशरी, महिला सुपरवाइजर एवं जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मी शामिल थे।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





Thursday, 18 March 2021

दिनांक-18 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-241

 दिनांक-18 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-241


पथ प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, दुमका अंतर्गत दुमका-हंसडीहा पथ के 12 वे किलोमीटर में भुरभुरी नदी पर अवस्थित उच्चस्तरीय पुल के दुमका की ओर से तीसरे डेट स्लैब (P2 -P3) का एंड लोंगिट्यूडनल ग्राइंडर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण भारी वाहनों के परिचालन में डेक स्लैब में काफी कंपन हो रही है। जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त पुल से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में दुमका की ओर से जाने के लिए दुमका महारो (एनएच-114A)-चॉपा मोड (एनएच 133)-हंसडीहा चौक एवं हंसडीहा की ओर से आने के लिए हंसडीहा-(एनएच 133)-चौपा मोड- एनएच 114A-महारो-दुमका मार्ग निर्धारित किया गया है।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-18 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00240

 दिनांक-18 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00240


जिला अंर्तगत जगह जगह पर मास्क चेकिंग अभियान...


घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य पहने.... उपायुक्त


अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सुबह से ही जगह जगह पर विशेष. मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी दुमका अंर्तगत मुख्य चौक-चौराहों पर मास्क चेंकिग अभियान में शामिल होकर लोगों को मास्क पहने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अन्य राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें सतर्क होने की आवश्यकता है। उन्होंने आमलोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क अवश्य पहने। सभी प्रखंड में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि प्रशासन के अनुमति के बिना कार्यक्रम का आयोजन कर रहे, ऐसे कार्यक्रमों को रोका जा रहा है। प्रशासन के अनुमति के साथ ही किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करें। कोरोना के गाइडलाइन के अनुरूप ही उन्हें कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति दी जा सकती है।

मास्क चेकिंग अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-18 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00239

 दिनांक-18 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00239


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा चयनित लाभुकों की सूची का अनुमोदन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को अनुमोदन किया गया। पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना,सुकर विकास योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना, बैकयार्ड कुकुट योजना में कुल उपलब्धि 1314 हुई है।  कल्याण विभाग द्वारा 100% अनुदान पर अच्छादित बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड कोर्ट योजना, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना में कुल उपलब्धि 1360 हुई है। बैठक में  जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-18 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-238

 दिनांक-18 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-238


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। बैठक में आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसमें उपायुक्त ने मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्यान, कौशल विकास व विकास के मानकों पर ध्यान आकृष्ट करते किया। उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। 

साथ ही उपायुक्त सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए जिले के सभी अधिकारी अपनी जिम्मवारियों का निष्ठा से निर्वहन करें। 


उपायुक्त ने नीति आयोग के तय मापदंडों की विभागवार समीक्षा की। कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा कराएं। जिला समाज कल्याण विभाग को कुपोषण के खिलाफ अभियान, पोषाहार वितरण, बच्चों के टीकाकरण, आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानकों के अनुसार बच्चों का टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती महिलाओं का निबंधन कराने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, सिविल सर्जन सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-18 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-237

 दिनांक-18 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-237


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार आयकर कटौती को लेकर जागरुकता लाने के उदेश्य से समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला में आयकर अधिकारी व अन्य अफसरों के द्वारा टीडीएस तथा टीसीएस के नियमों के प्रावधान के बारे में व ई-इनकम टैक्स प्रक्रिया की पूरी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही बताया गया कि आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपनी टीडीएस की तिमाही विवरणिका समय पर जमा करवाना आवश्यक है ताकि असुविधा से बचा जा सके। यहां प्रमुख रूप से सभी विकास अधिकारियों को टीडीएस कटौती व जमा करवाने में अनियमितता के बाद आरोपित की जाने वाली ब्याज, शास्ति व अभियोजन के प्राविधानों की भी जानकारियां दी गई। 

कार्यशाला में आयकर अधिकारी के द्वारा बताया गया की अगर किसी व्यक्ति को एक सीमा से अधिक आय हुई है तो उस आय से एक निश्चित रकम काट ली जाती है। टैक्स के रूप में काटी गई इस रकम को ही टीडीएस कहते हैं।

टीडीएस और टीसीएस टैक्स वसूल करने के दो तरीके हैं। टीडीएस का मतलब स्रोत पर कटौती है। टीएसएस का मतलब स्रोत पर कर संग्रह होता है इन दोनों मामलों में रिटर्न फाइल करने की जरूरत पड़ती है। इसी क्रम में अन्य कई विषयों के बारे में बताया गया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-17 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0236

 दिनांक-17 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0236


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1422 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 08 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें।अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-17 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00235

 दिनांक-17 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00235


प्रखंड सभागार, रानेश्वर में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार अविनाश की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ऑनलाइन जन्म-मृत्यु का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय कर्मी, पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन सीआरएस प्रशिक्षण में भाग लेने का स्वागत किया गया एवं प्रशिक्षुओं को उत्साहित करते हुए कहा कि सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही जन्म-मृत्यु का निबंधन निर्देश दिया गया साथ ही सभी पंचायत सचिव सह रजिस्ट्रार से कहा गया कि जन्म मृत्यु का निबंधन हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करें। उनके द्वारा बताया गया कि सरकार वर्ष 2024 तक शतप्रतिशत ऑनलाइन जन्म-मृत्यु निबंधन का लक्ष्य प्राप्ति निर्धारित किया है। प्रशिक्षण सत्र में ज्ञानेंद्र प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) को निर्देशित किया गया कि जन्म-मृत्यु  निबंधन में किसी प्रकार की ढिलाई ना हो एवं जन्म मृत्यु का ससमय निबंधन कर ग्रामीणों को सुलभतापूर्वक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए तथा ग्राम सभा /आम सभा में जन्म मृत्यु निबंधन से संबंधित चर्चा भी किया जाए। ताकि ग्रामीण इसके लिए जागरूक हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रशिक्षक विश्वनाथ झा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सीआरएस सॉफ्टवेयर के सभी गुणों को विस्तार पूर्वक बताया। उनके द्वारा विशेषकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि जन्म या मृत्यु का निबंधन सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से 21 दिनों के अंदर किया जाए। प्रशिक्षक द्वारा जन्म मृत्यु का निबंधन में किसी भी स्थिति में झारसेवा या ऑफलाइन करने का सख्त मनाही किया गया।प्रतिभागी द्वारा संबंधित विषय पर कई प्रकार के प्रश्नों को उठाया गया। उक्त का समाधान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय शिक्षक द्वारा किया गया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 17 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0234

 दिनांक- 17 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0234


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार अपर समाहर्ता राजेश राय की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के क्रय समिति की बैठक की गई। जिसमें केंद्रीय विद्यालय में नाइट गार्ड, सफाई कर्मी को किस दर पर रखा जाना है इसका निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि हाल में हुए केंद्रीय विद्यालय प्रबंधक समिति की बैठक में 31अगस्त तक विद्यालय को पूरा करने का निदेश दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि चकलता के नजदीक एक भव्य भवन  केंद्रीय विद्यालय की ओर से निर्माणधीन है। उसे शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 17 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-233

 दिनांक- 17 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-233


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्त्तरीय परामर्शदात्री समिति, दुमका की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुमका जिले के घटते ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की गई और आरबीआई के दिशा-निर्देशानुसार जिले में निगरानी योग्य कार्ययोजना तैयार की गई। 


जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने समिति के सदस्यों के समक्ष दुमका जिले से संबन्धित 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त हुये तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत किए। दुमका जिले का ऋण जमा अनुपात समाप्त हुए तिमाही में 31.90% रहा जो कि सितम्बर तिमाही 38.59% से काफी कम रही। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बैंक समन्वयकों से ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। 


जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, दुमका ने बैंक समन्वयकों को कृषि आधारभूत संरचना निधि के अन्तर्गत उदयमियों को ऋण उपलब्ध करने का आहवाहन किया। इस निधि में योग्य उद्यमियों/लाभूकों को स्वीकृत गतिविधियों के लिए भारत सरकार द्वारा 3% का ब्याज का छूट दिया जा रहा है। उपायुक्त ने जिले के सभी विभागों और बैंक से इस निधि के अन्तर्गत उद्यमियों को लाभ दिलाने की संभावनाओं का तलाशने का निर्देश दिया। 


उपायुक्त द्वारा नीति आयोग के सूचकांक के अन्तर्गत दिये गए लक्ष्यों की भी समीक्षा की गई और सभी बैंक समन्वयकों को दिये गए सभी लक्ष्यों को 31 अगस्त 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया। 


जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिले में लगने वाली फसलों का फसल परिमाप का प्रस्ताव जिला स्तरीय तकनीकी समिति के सदस्यों के समक्ष रखी गई। उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति के सदस्यों ने इस पर विस्तृत चर्चा की और दुमका जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित फसल परिमाप को स्वीकृति दी। फसल परिमाप के आधार पर ही जिले में किसानों को केसीसी ऋण बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। 


बैठक में प्रवीण कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, आशुतोष प्रकाश महतो, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, ओम प्रकाश चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी, रवि रंजन जिला मत्स्य पदाधिकारी, आसियानी मार्की, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, निदेशक RSETI एवं विभिन्न बैंकों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे। 



===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक- 16 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-232

 दिनांक- 16 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-232


उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ के सुचारू कार्यान्वयन निगरानी एवं अनुश्रवण तथा वैक्सीनशन सुनिश्चित करने हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई।  बैठक में प्रखंड स्तर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति व प्रगति की समीक्षा की गई। कोविड-19 टीकाकरण के लिए तैयार की गई कार्ययोजना से उपायुक्त को अवगत कराया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का निर्देश दिया।


उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बेहतर कार्य योजना तैयार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के टीका से अच्छादित किया जा सके। जिन्होंने टीका का पहला डोज ले लिया है, उन्हें जल्द से जल्द सेकेंड डोज लगाना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित उपायुक्त ने सिविल सर्जन अनंत कुमार झा को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

इसी क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने हेतु सिविल सर्जन को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक- 16 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0231

 दिनांक- 16 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0231


उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा पुराने कोषागार भवन स्थित सिंगल लॉक एवं डबल लॉक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इसमें रखे गए बहुमूल्य सामग्रियों तथा महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखने हेतु कोषागार पदाधिकारी दुमका को कई निर्देश दिया गया। 


पुराना भवन जर्जर रहने तथा कोषागार कार्यालय से दूर रहने के कारण डबल लॉक एवं सिंगल लॉक को भी नए समाहरणालय भवन में चिन्हित स्थल में कराने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

इस मौके पर कोषागार पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बशुकिनाथ एवं अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 16 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0230

 दिनांक- 16 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0230


उपायुक्त ने किया जनता दरबार का आयोजन...


समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने  जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से आए लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायतों को रखा। ये सभी ग्रामीण बारी-बारी से उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या रखी। इंदिरा आवास, पेंशन, अतिक्रमण, भूमि विवाद एवं अन्य मामलों से संबंधित आवेदन डीसी काे दिया। डीसी ने मामलों को जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन का संकल्प है। जिला प्रशासन के साथ साथ आमजनों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।आमजनों के जीवन मे खुशहाली लाकर ही दुमका को एक बेहतर जिला बनाया जा सकता है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक-16 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00229

 दिनांक-16 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00229


जामा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जन्म-मृत्यु निबंधन का ऑनलाइन एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय कर्मी पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉ अभयकांत, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं एएनएम ने भाग लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी  प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि जन्म एवं मृत्यु का निबंधन कराना अति महत्वपूर्ण है। जनता के बीच जागरूकता की कमी होने के कारण निबंधन करवाने में विलंब करते हैं। सभी पंचायत सचिव सह रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को निर्देश दिया गया कि ग्राम सभा में भी सभी ग्रामीणों के बीच जन्म-मृत्यु से संबंधित विषय पर चर्चा किया जाए। जिला स्तरीय प्रशिक्षक विश्वनाथ झा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जन्म एवं मृत्यु के निबंधन ऑनलाइन सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाए। सरकार द्वारा 21 दिनों तक निशुल्क प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। यदि आवेदक द्वारा घटना घटित होने के 21 दिनों तक रजिस्ट्रार को सूचित किया जाता है तो उनको निशुल्क प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना रजिस्ट्रार का कर्तव्य है तथा 21 दिनों के पश्चात मात्र ₹1 विलंब शुल्क प्राप्त कर उनका जन्म मृत्यु का निबंधन कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षक द्वारा प्रोजेक्टर द्वारा सीआरए सॉफ्टवेयर की प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि जन्म मृत्यु का निबंधन में किसी भी स्थिति में झारसेवा या ऑनलाइन नहीं किया जाए। प्रतिभागी द्वारा संबंधित विषय पर कई प्रकार के प्रश्नों को उठाया। उक्त समाधान सखीचंद्र दास, प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी, हरेकृष्ण देव एवं श्री नवीन कुमार पंकज, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा किया गया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




Monday, 15 March 2021

दिनांक-15 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0228

 दिनांक-15 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0228


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। अब तक दुमका जिला में कुल 1420 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 07 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें।अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक-15 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00227

 दिनांक-15 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00227


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की गई। बैठक में जिले के 22 मामलों में से 19 मामलों में स्वीकृति प्रदान करते हुए 1 मामले को लंबित एवं 02 मामले को अस्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध अत्याचार के मामले में  825000 रुपये अधिकतम तक लाभ दिया जाना है। 


बैठक में आरक्षी अधीक्षक, दुमका, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कल्याण, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधि एवं समिति के संबंधित सदस्य उपस्थित रहे। 

===========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक-15 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या 0226

 दिनांक-15 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या 0226


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में राजस्व एवं भू-अर्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसी क्रम में उपायुक्त ने राजस्व विभाग द्वारा किये गए वसूली की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने भू लगान, खनन अन्य विभागों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में इस बैठक के निर्णय के आलोक में की गई कार्रवाई की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जनकल्याण कार्यो के लिए राजस्व में वृद्धि आवश्यक है। इसके समूचित संकलन के लिए अपनी समस्त विभागीय शक्तियों का प्रयोग कर अधिकाधिक राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करें।बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनय मनीष आर लाकड़ा, सहित अन्य उपस्थित थे।

===========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075