Monday, 15 March 2021

दिनांक-15 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00224

 दिनांक-15 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00224


कला संस्कृति में झारखंड धनी राज्य है... आयुक्त


दुमका इंडोर स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय संताल उत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप ,विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक विजय पासवान एवं चूंडा सोरेन सिपाही थे। 

प्रमंडलीय आयुक्त का स्वागत पारंपारिक लोटा पानी एवं पगड़ी पहनाकर  किया गया। 

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश एवं राज्य का गौरव संस्कृति में ही अंतर्निहित होता है। झारखंड राज्य इस मामले में बहुत ही धनी है कि यहां की गौरवशाली संस्कृति अभी तक सुचारू रूप से मनाया जाता है। जो भी कलाकार यहां आए हैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद कि हमारी संस्कृति को आप चलाते आ रहे हैं उन्होंने विभाग से अनुरोध किया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडल के अलग-अलग जिले में भी किया जाए। इससे हमारी संस्कृति को एक अलग मुकाम मिलेगा। उन्होंने कलाकारों से भी अनुरोध किया कि सिर्फ सरकारी कार्यक्रमों से ही नहीं बल्कि अपने स्तर से भी कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी संस्कृति को बचाएं। 


इस दौरान होड़ संवाद के संपादक एवं साहित्यकार चुंडा सोरेन सिपाही ने गीता के श्लोक बोलकर अपनी संस्कृति को बचाने के लिये कहा। संताल परगना के कला संस्कृति के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। 

सहायक निदेशक विजय पासवान ने कहा कि दो दिवसीय संताल उत्सव में  विभिन्न जिले से आए कलाकारों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद। 

इस दौरान आयुक्त के समक्ष विभिन्न कला दलों ने गीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। 


कला संस्कृति विभाग रांची से आये प्रशाखा पदाधिकारी प्रकाश वर्मा, दुमका सहायक निदेशक कार्यलय के लपिक धर्मेंद्र कुमार मड़ैया,झारखंड कला मंदिर के पूर्व अनुदेशक बसंत कुमार टुडू,शिकन्दर मरांडी, क्लस्टर मैनेजर झार क्राफ्ट से शिखा आनंद, अमरेंद्र सुमन, शैलेंद्र सिन्हा, रसिक बसकी के साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार झा नाइकी सोरेन आदि प्रमुख थे।



===========================*

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075









No comments:

Post a Comment