Thursday, 4 March 2021

दिनांक- 02 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0183

 दिनांक- 02 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0183


उपायुक्त राजेश्वरी बी के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने उपायुक्त राजेश्वरी बी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत कान्हाईडी गांव की रहने वाली मुनि मुर्मू ने बताया कि किसी घटना में उनके पति के शारीरिक एवं मानसिक स्थिति खराब हो गई है। मुनि मुर्मू के पति अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने उपायुक्त से आर्थिक सहायता मुहैया कराने हेतु निवेदन किया। जिस पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए मुनि मुर्मू को कल्याण विभाग द्वारा चिकित्सा अनुदान देने का निदेश कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार राय को दिया। जिस पर कल्याण विभाग द्वारा मात्र 15 मिनट में सारी प्रक्रिया पूर्ण कर महिला को चिकित्सा के लिए ₹10,000 दस हज़ार का अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया। उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नागरिक जो गरीब है और अपना इलाज कराने में असमर्थ है। राज्य सरकार इन सभी लोगों के लिए कल्याण विभाग के माध्यम से चिकित्सा अनुदान प्रदान कर रही है। जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें। आयोजित जनता दरबार में लोगों ने पेंशन, राशन, पीएम आवास, शौचालय, जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आमजन में सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने आम जनों से कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों के समस्याओं को दूर किया जा सके।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment