Thursday, 4 March 2021

दिनांक- 01 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0182

 दिनांक- 01 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0182


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में चल रहे वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सिनेशन के तहत जिले में 1 मार्च 2021 से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू होगया है। इस अभियान के तहत अब 60 साल के व्यक्ति भी टीकाकरण करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं, उनको भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। टीकाकरण सरकारी अस्पताल के अलावा कई जगह में टीकाकरण हो सकेगा। 

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने टीकाकरण कराने के लिए लोगों से अपील किया है। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण के साथ-साथ आम व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियायत भी बरतने की जरूरत है। सरकार के गाईडलाइन का अवश्य पालन करें।  बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment