Monday, 8 March 2021

दिनांक-06 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00196

 दिनांक-06 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00196


प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक...


अबतक कुल 261 वरिष्ठ नागरिकों का किया गया है कोविड-19 का टीकाकरण...

==========================================

ससमय पूरा करें, कालाजार दवा के छिड़काव का कार्य ... राजेश कुमार सिन्हा

=============================================

दुमका सदर प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें कालाजार और कोविड-19 टीकाकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के बीमारी से पीड़ित नागरिकों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर एक टीम का भी गठन किया गया।  जिसमें प्रभारी कृषि पदाधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी और अंचल निरीक्षक को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है तथा पंचायतों में और वार्ड में संबंधित पंचायत सचिव एवं प्रधान, अंचल कर्मचारी, बीएलओ आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी और स्वास्थ्य सहिया आदि को लगाया गया है। 

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वैसे जन वितरण प्रणाली दुकानदार के माध्यम से प्रत्येक कार्डधारी के वैसे सदस्य जिनका उम्र 60 वर्ष से अधिक है और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, सभी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।  साथ में यह भी निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन कम से कम 200 व्यक्तियों का टीका कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि 5 मार्च 2021 तक 261 वरिष्ठ नागरिकों का और 45 से 59 वर्ष के बीच 67 नागरिक को अभी तक कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त कालाजार छिड़काव सदर प्रखंड, दुमका अंतर्गत विभिन्न गांवों में किया जा रहा है। इस संबंध में उपस्थित प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी  द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 22 गांव के 93% घर, 94% जनसंख्या और 97 % कमरों में छिड़काव किया गया है तथा शेष 43 गांव में छिड़काव  कार्यक्रम 6 अप्रैल 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक में महिला प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी महिलाएं पर्यवेक्षिक, बाल विकास परियोजना तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment