Friday 12 March 2021

दिनांक-12 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00216

 दिनांक-12 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00216



समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने फ्रंटलाइन व हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ 45 से 59 आयु वर्ग के लोग व 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की शत-प्रतिशत वैक्सीनशन की जानकारी सिविल सर्जन से ली एवं संबंधित पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण प्रक्रिया हेतु और भी जगह चिन्हित करे ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। सिविल सर्जन को।निदेश दिया गया कि जिला स्तर से मोबाइल टीम गठित करे। यह टीम वैक्सीनशन से संबंधित जागरूकता फैलाने का काम करेगी साथ ही त्रुटियों को दूर करने का काम सभी प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कर करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने टीबी,कालाजार, एनिमिया सहित अन्य की जानकारी लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कालाजार को 


बैठक में उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि टीका से संबंधित किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित व जनहित में है। नजदीकी केंद्रों पर जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लाभार्थी अपनी सुविधानुसार समय व मनपसंद टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु जैसे अन्य आइटी एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं। आनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, ताकि सही लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकें। बैठक में सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment