Friday 12 March 2021

दिनांक-12 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00217

 दिनांक-12 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00217


कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रक्रिया पूरे जिले में सुचारू रूप संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्ववेदी ने कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए वैक्सिन का दूसरा डोज लिया। 


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम केलिए चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सिन दिया जा रहा है। यह सुरक्षित है और जनहित में सभी का वैक्सिन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे परिजन और पूरा समाज महामारी से सुरक्षित रहेगा। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लेना सुनिश्चित करें। जिले में कोविड-19 को नियंत्रित किया जा सके। सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दे, कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment