Sunday, 14 March 2021

दिनांक-13 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00221

 दिनांक-13 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00221


प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक...


सदर प्रखंड सभागार, दुमका में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कालाजार और कोविड-19  टीकाकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के बीमारी से पीड़ित नागरिकों को कोविड-19 का टिका दिया जा रहा है। अभी तक कुल 669 लोगों को टीका प्रखंड परिसर स्थित टीकाकरण स्थल पर दिया जा चुका है। 


इसके अतिरिक्त प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जावेद द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज जितने लोगों को अभी तक लेना चाहिए उनमें से लगभग 77% लोगों द्वारा ले लिया गया है, और शेष लोगों को भी जल्द से जल्द दूसरा डोज लेने के लिए कहा गया है। 

डॉ. जावेद द्वारा यह भी बताया गया कि कालाजार छिड़काव सदर प्रखंड दुमका अंतर्गत विभिन्न गांवों में किया जा रहा है। इस संबंध में उपस्थित प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 34 गांव के 93% घर, 96% जनसंख्या और 97% कमरों में छिड़काव किया गया है तथा शेष 31 गांव में छिड़काव कार्यक्रम 6 अप्रैल 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीपीएम सभी महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment