Thursday 4 March 2021

दिनांक- 27 फरवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0181

 दिनांक- 27 फरवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0181


प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ पाने के लिए बहुत सारे पुरुष महिलाओं के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदय दुमका के जनता दरबार में दिनांक 13 फरवरी को दुधानी पंचायत के कुल 53 महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया था। उक्त के आलोक में दुमका सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत दुधानी में लगभग 20 लाभुकों के स्थल जांच की गई। जिसमें से कुछ आवेदन देने वाली महिला और उनके परिवार यहां के रैयती निवासी हैं और कुछ यहां पर जमीन खरीद कर बसी हैं।इनमें से अधिकांश लोगों के पास पक्का मकान अच्छा कारोबार और जमीन जायदाद भी है।कुछ के पास दो मंजिला मकान दूध डेरी का कारोबार आदि भी है।दो तीन महिलाएं ऐसी भी हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने की अहर्ता रखती हैं। जिन्हें आवास प्लस के माध्यम से योजना का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आवेदन लेकर जाने वाली महिलाओं में से एक वार्ड नंबर 7 की वार्ड सदस्या भी हैं। जिनका महुआ बंगाल में बिजली ऑफिस के सामने दो मंजिला पक्का का मकान है, उसी में एक दुकान भी उनका चल रहा है। जांच के दौरान इनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई। यह बात भी सामने आई कि वार्ड सदस्य द्वारा ही सभी महिलाओं को एकत्र कर उपायुक्त महोदय के जनता दरबार में ले जाया गया था।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में एसईसीसी डाटा 2011 के स्थाई प्रतीक्षा सूची में दुधानी पंचायत के जिन लाभुकों का नाम था उन्हें आवास का लाभ दे दिया गया है।अब जिन महिलाओं या पुरुष के द्वारा आवाज के लिए आवेदन दिया गया है,उन सभी को नोटिस जारी कर उनका विस्तृत विवरण जमीन के कागजात सहित मांगा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर अंचल अधिकारी दुमका के द्वारा जमीन संबंधी जांच भी कराया जाएगा ताकि भविष्य में आवास योजना का लाभ योग्य लाभुकों को ही मिल सके और फर्जी कागजात या गलत दावा प्रस्तुत करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment