दिनांक-19 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00242
पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया... उपायुक्त
=======================================
पोषण रथ घूम घूमकर लोगों को पोषण के प्रति करेगा जागरूक...
=========================================
ज़िला समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा के रुप में मनाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा सभी को पोषण से संबंधित शपथ दिलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि 8 मार्च से 31 मार्च तक दुमका ज़िला में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें समाज कल्याण विभाग एवं वर्ल्ड विजन द्वारा सभी प्रखंडों एवं गांव में प्रचार गाड़ी के माध्यम से कुपोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिकाएं अपने पोषण क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार करें। इस दौरान स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य सामग्री जैसे मड़वा, मक्का, साग इत्यादि में उपलब्ध पोषक तत्व की जानकारी भी दिया जाए ।
घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है। इस पर विशेष चर्चा की जा रही है। पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि ताकि कोई बच्चा कुपोषित ना हो।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने बताया की पूरे माह तक विभाग द्वारा अभियान के रूप में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिससे जिले से कुपोषण दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा सके। सही पोषण से ही इंसान का सही विकास होता है। खास करके गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में पोषण का खास ध्यान देना है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, पोषण अभियान के सुधाकर केशरी, महिला सुपरवाइजर एवं जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मी शामिल थे।
*===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment