दिनांक- 02 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0184
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार अविनाश की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ऑनलाइन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा के सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय कर्मी पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी रजिस्ट्रार ने भाग लिया। प्रशिक्षण का प्रारंभ करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन सीआरएस प्रशिक्षण में भाग लेने का स्वागत किया गया। सभी रजिस्ट्रार से सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जन्म मृत्यु के निबंधन करने को कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि जन्म मृत्यु के निबंधन में किसी प्रकार की ढिलाई ना हो। जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से 21 दिनों के अंदर करने पर बल दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रशिक्षक विश्वनाथ झा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सीआरएम सॉफ्टवेयर के सभी गुणों को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही जन्म मृत्यु अधिनियम 1969 एवं झारखंड जन्म और रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2009 का विवेचन किया गया। प्रशिक्षक द्वारा जन्म मृत्यु का निबंधन में किसी भी स्थिति में है झारसेवा या ऑफलाइन करने को सख्त मनाही किया गया। प्रतिभागी द्वारा संबंधित विषय पर कई प्रकार के प्रश्नों को उठाया गया। उक्त का समाधान जिला स्तरीय प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment