Thursday, 18 March 2021

दिनांक- 17 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-233

 दिनांक- 17 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-233


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्त्तरीय परामर्शदात्री समिति, दुमका की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुमका जिले के घटते ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की गई और आरबीआई के दिशा-निर्देशानुसार जिले में निगरानी योग्य कार्ययोजना तैयार की गई। 


जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने समिति के सदस्यों के समक्ष दुमका जिले से संबन्धित 31 दिसम्बर 2020 को समाप्त हुये तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत किए। दुमका जिले का ऋण जमा अनुपात समाप्त हुए तिमाही में 31.90% रहा जो कि सितम्बर तिमाही 38.59% से काफी कम रही। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बैंक समन्वयकों से ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। 


जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, दुमका ने बैंक समन्वयकों को कृषि आधारभूत संरचना निधि के अन्तर्गत उदयमियों को ऋण उपलब्ध करने का आहवाहन किया। इस निधि में योग्य उद्यमियों/लाभूकों को स्वीकृत गतिविधियों के लिए भारत सरकार द्वारा 3% का ब्याज का छूट दिया जा रहा है। उपायुक्त ने जिले के सभी विभागों और बैंक से इस निधि के अन्तर्गत उद्यमियों को लाभ दिलाने की संभावनाओं का तलाशने का निर्देश दिया। 


उपायुक्त द्वारा नीति आयोग के सूचकांक के अन्तर्गत दिये गए लक्ष्यों की भी समीक्षा की गई और सभी बैंक समन्वयकों को दिये गए सभी लक्ष्यों को 31 अगस्त 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया। 


जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिले में लगने वाली फसलों का फसल परिमाप का प्रस्ताव जिला स्तरीय तकनीकी समिति के सदस्यों के समक्ष रखी गई। उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति के सदस्यों ने इस पर विस्तृत चर्चा की और दुमका जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित फसल परिमाप को स्वीकृति दी। फसल परिमाप के आधार पर ही जिले में किसानों को केसीसी ऋण बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। 


बैठक में प्रवीण कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, आशुतोष प्रकाश महतो, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, ओम प्रकाश चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी, रवि रंजन जिला मत्स्य पदाधिकारी, आसियानी मार्की, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, निदेशक RSETI एवं विभिन्न बैंकों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे। 



===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment