Monday 8 March 2021

दिनांक-05 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00192

 दिनांक-05 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00192


दुमका के प्रखण्ड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया। जिसमे सभी पर्यवेक्षक के मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप्प डाऊनलोड कराते हुए e - epic डाउनलोड करने का प्रोसेस बताया गया।

   विदित हो कि मतदाता पुनरीक्षण 2021 के दौरान कुल 505 मतदाताओं का मोबाइल नम्बर अपलोड किया गया था। जिसका एपिक कार्ड स्वयं मतदाता के द्वारा मोबाइल से डाऊनलोड करना है। इसीलिए आज सभी पर्यवेक्षक को इस सम्बंध में जानकारी देते हुए निदेश दिया गया कि 15 -3-2021 तक BLO की सहायता से  ऐसे सभी मतदाताओं का एपिक कार्ड मोबाइल के माध्यम से डाऊनलोड करना है। यह भी जानकारी दिया गया कि 7 मार्च और 13 को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष कैम्प लगाया जायगा।

    इसके अतिरिक्त आज प्रखण्ड कार्यालय में कालाजार से अधिक प्रभावित सदर प्रखण्ड के 9 गाँव मोरटंगा, जरका, हेठमुर्गाथली, कुरुम पहाडी, बलाबहाल, मुड़भंगा, बागडूबी, कोडोखिचा और रोहड़ापाड़ा की सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन पर समीक्षा किया गया, जिसमे बीपीओ मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, सोशल मोबलाइजर एसबीएम, संबंधित  पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे। बैठक में सभी को निदेश दिया गया कि इन सभी गांव में मनरेगा के तहत अधिकतम जॉब कार्ड जारी करते हुए अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराएं । मनरेगा के तहत पशुधन योजना से अधिक से अधिक परिवारो को जोड़े। मैट्रिक पास युवको को चिन्हित करते हुए कौशल विकास से जोड़े। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment