Monday, 8 March 2021

दिनांक-08 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00200

 दिनांक-08 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00200


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन...

=========================================

महिलाएं राष्ट्र और हमारे समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण धुरी हैं.. राजेश्वरी बी

===============================================

महिलाओं के बिना दुनिया की कल्पना, असंभव है...जोएस बेसरा

==============================================

महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सशक्त होना होगा...नगर अध्यक्ष

=========================================

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में माहिलाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा, नगर अध्यक्ष श्वेता झा, महिला नगर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को पुष्प एवं सौल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है, उनका सम्मान बेहद जरूरी है। हर क्षेत्र में उनकी कामयाबी पर हमें गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलाओं ने अपनी पहचान नहीं बनाई है। आज महिलाएं ऑटो रिक्शा से लेकर हवाई जहाज चला रही हैं। अपनी काबिलियत दुनिया के समक्ष रख रही हैं।

महिलाएं राष्ट्र और हमारे समाज के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण धुरी हैं। महिलाएं स्वयं में एक पूर्ण चक्र हैं और अपने भीतर पूर्ण हैं। जो कुछ भी सही है उसके लिए लड़ने के लिए उसके पास अपनी क्षमता है। आज महिला न केवल अपने स्वयं के अधिकारों की रक्षा करती है, बल्कि दूसरों के अधिकारों की भी कीमत और रक्षा करती है। 

उन्होंने सभागार में उपस्थित महिलाओं एवं स्कुली बच्चियों को कहा कि आप सब अपने आप में संकल्प, उद्यमशीलता और सामूहिक प्रयासों का एक प्रेरणादायी उदाहरण हैं। आज आप किसी भी सेक्टर को देखें तो आपको वहां पर महिलाएं बड़ी संख्या में काम करती हुए दिखेंगी। महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती। स्वयं सहायता समूह एक तरह से गरीबों, खासकर महिलाओं की आर्थिक उन्नति का आधार बने हैं। ये ग्रुप महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक और सामाजिक तौर पर मजबूत भी बना रहे हैं। 


पुलिस अधीक्षक अकड़ा ने कहा कि महिलाओं के अदृश्य संघर्ष को सलाम करने के लिए उनके सम्मान में, उन्हें समान अधिकार और सम्मान दिलाने के उद्देश्य के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया हुआ है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए कई जायज कारण हैं। महिला/स्त्री/नारी/औरत शब्द कुछ भी हो, मां/बहन/बेटी/पत्नी रिश्ता कोई सा भी हो वे हर जगह सम्मान की हकदार है। चाहे वह शिक्षक/वकील/डॉक्टर/पत्रकार/सैनिक/सरकारी कर्मी/इंजीनियर जैसे किसी पेशे में हों या फिर गृहिणी ही क्यों न हों, समानता का अधिकार उन्हें भी उतना ही है, जितना की पुरुषों का है। 


इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज -जीवन का एक मजबूत आधार है। महिलाओं के बिना इस दुनिया की कल्पना करना ही असंभव है। कई बार महिलाओं के साथ पेशेवर जिंदगी में भेदभाव होता है। घर-परिवार में भी कई दफा उन्हें समान हक और सम्मान नहीं मिल पाता है। फिर वे जूझती हैं। संघर्ष करती हैं और इस दुनिया को खूबसूरत बनाने में उनका ही सर्वाधिक योगदान है। 


नगर अध्यक्ष श्वेता झा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की जब हम बात करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है। महिलाओं को स्वयं की शक्तियों, योग्यता, अपने हुनर को पहचानने का अवसर उपलब्ध कराना। महिला के सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि वो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो। महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना हर निर्णय की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक बहुत बड़ा कारण बनता है। 


इस दौरान महिला नगर थाना प्रभारी श्वेत कुमारी ने भी अपनी बातों को रखा और महिलाओं के अधिकारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी को भी कार्यस्थल या फिर परिवार में कोई भी प्रताड़ित करने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत अवश्य करें। आपके लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है। 


इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा सीमा कुमारी ने भी दहेज प्रथा भ्रूण हत्या एवं घरेलू अत्याचारों पर अपनी बात रखी। 


इस दौरान उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी ने शपथ लिया कि "हम भारत के नागरिक होने के नाते सच्ची श्रद्धा एवं स्वच्छ मन से शपथ लेती हैं कि समानता एवं मानवता की भावना से समाज में महिलाओं एवं बेटियों के लिए व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, लिंगभेद, कन्या भ्रूण हत्या एवं यौन हिंसा जैसे जघन्य अपराध को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समाप्त करने में शत-प्रतिशत सहयोग करेंगे। साथ ही समाज में बेटियों के उचित सम्मान, उत्थान एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने परिवार, रिश्तेदार,मित्रों में उचित माहौल तैयार करेंगे। 

मैं यह भी शपथ लेती हूं कि देश एवं स्वच्छ समाज के हित में बेटियों की सुरक्षा हेतु बाल विवाह, प्रसव पूर्व लिंग जांच को रोकने हेतु सतत प्रयास करूंगी तथा इसके लिए किए जा रहे प्रयास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगी।" 


मौके पर सीडीपीओ एवं जिला के तमाम महिला अधिकारी सहित कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाएं उपस्थिति थी। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment