दिनांक-18 मार्च 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-238
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। बैठक में आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसमें उपायुक्त ने मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्यान, कौशल विकास व विकास के मानकों पर ध्यान आकृष्ट करते किया। उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
साथ ही उपायुक्त सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए जिले के सभी अधिकारी अपनी जिम्मवारियों का निष्ठा से निर्वहन करें।
उपायुक्त ने नीति आयोग के तय मापदंडों की विभागवार समीक्षा की। कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा कराएं। जिला समाज कल्याण विभाग को कुपोषण के खिलाफ अभियान, पोषाहार वितरण, बच्चों के टीकाकरण, आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानकों के अनुसार बच्चों का टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती महिलाओं का निबंधन कराने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, सिविल सर्जन सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment