Friday, 12 March 2021

दिनांक-09 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00206

 दिनांक-09 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00206


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बासुकीनाथ स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2021 को देखते हुए जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पथ मरम्मती एवं निर्माण, पेयजल की उपलब्ध, शौचालय एवं बिजली पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी विभाग दो दिन के अंदर मेला में किये जाने वाले कार्यों को लेकर प्रस्ताव बनाकर समर्पित करें, ताकि राज्य को भेजा जाए। उन्होंने पथ विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि कांवरिया पथ एवं मेला क्षेत्र अंतर्गत पथों की मरम्मती एवं निर्माण हेतु डीपीआर बनाकर उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करें। उन्होंने पीएचडी विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र अंर्तगत लगे सभी ख़राब चापाकल की मरम्मती कराया जाए। आवश्यकता अनुसार डीपबोरिंग के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जहां भी ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं या अत्यधिक ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहाँ पर ट्रांसफार्मर लगाने की कार्रवाई की जाए।

उपायुक्त ने सीओ जरमुंडी को निदेश दिया कि मंदिर के 7 किलोमीटर के रेडियस में जमीन का व्योरा जिला कार्यालय में समर्पित करें, ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्टेट को भेजा जा सके। 


बैठक में पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा, अपर समाहर्ता राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य वरीय अधिकारियों सहित मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित थे।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment