Friday 12 March 2021

दिनांक-12 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00218

 दिनांक-12 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00218


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या, कन्यादान, टीकाकरण, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों का क्षेत्र भ्रमण और निरीक्षण, पोषण अभियान, संस्थागत प्रसव, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों के वजन माप की स्थिति की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि जिला की महिलाओं और बच्चों के लिए काम करें विभिन्न योजनाओं के जो लाभार्थी हो सकते हैं। उनसे धरातल पर जाकर मिलें और योजना का लाभ दिलाएं। उन्होंने सीडीपीओ और एमओआईसी को क्षेत्र का भ्रमण, आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम के कार्यों की माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मातृत्व वंदना योजना और एएनसी के लिए हाउस होल्ड का औचक निरीक्षण करें। सीडीपीओ और एमओआईसी को उन्होंने हर महीने कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।


उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ से कहा कि एक महीने में सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों का वजन कराएं और कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती सुनिश्चित करायें। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने पोषण अभियान अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो के बारे में भी विस्तार से जानकारी लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ व अन्य उपस्थित। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment