Friday 12 March 2021

दिनांक- 09 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0205


दिनांक- 09 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0205


प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ऑनलाइन जन्म मृत्यु निबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय कर्मी/पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार एवं एएनएम ने भाग लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रारंभ करते हुए सभी पंचायत सचिव को सचेत करते हुए कहा गया कि जन्म एवं मृत्यु के निबंधन ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाए एवं आम जनता को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र शुलभतापूर्वक उपलब्ध कराया जाए। यदि आवेदक द्वारा घटना घटित होने के 21 दिनों तक रजिस्ट्रार को सूचित किया जाता है तो उनको निशुल्क प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना रजिस्ट्रार का कर्तव्य है तथा 21 दिनों के पश्चात मात्र एक रुपए विलंब शुल्क प्राप्त कर उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रशिक्षक विश्वनाथ झा द्वारा सीआरए सॉफ्टवेयर की गुणवत्ता की संपूर्ण जानकारी दी गई एवं शत प्रतिशत ऑनलाइन माध्यम से ही प्रमाण पत्र निर्गत करने पर बल दिया गया। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment