Thursday 4 March 2021

दिनांक-04 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00189

 दिनांक-04 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-00189


समाहरणालय सभागार में नीति आयोग, भारतीय शिक्षण मंडल एवं झारखंड शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्त्ववाधान में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका, जागरूकता, अभिविन्यास, चुनौतियां एवं प्रतिक्रियाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आप सभी को नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का मौका देगा। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक बच्चों को प्रकृति के बीच में बाहर पढ़ाते थे तो शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जाता था लेकिन वही लॉकडाउन के दौरान जब सारे क्लास रूम बंद हो गए। तो कुछ शिक्षक बाहर बैठक कर के बच्चों को पढ़ाया तो पूरे देश में उनकी सराहना की गई। समय एक जैसा नहीं रहता है समय के साथ चीजे बदलती हैं। कभी कभी तो माता पिता से ज्यादा शिक्षक ही बच्चों के हुनर को पहचानते हैं। और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत गर्व के साथ कहना पड़ रहा है कि दुमका जिला में ऐसे शिक्षक भी है जिनके कार्यों की सराहना माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी की है। जिन पर डॉक्यूमेंट्री भी बन रही है। लेकिन इससे इंकार नहीं जा सकता कि कुछ अच्छे शिक्षकों के साथ साथ कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो कार्य नहीं करते हैं। 

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एक बार जगने से नहीं होगा, बार बार जगना पड़ेगा। हर सवेरे के साथ नई चुनौतियों का सामना करें।

नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षकों को ये तय करना है की वो बच्चों को कैसे पढ़ाये, टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस में डिजिटल टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए। विद्यार्थियों तक अपनी पहुंच स्थापित करें साथ ही पढ़ाने की विधि को समय के साथ अपडेट करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग और कोर्सेस की सहयता लें। उन्होंने कहा की नयी शिक्षा नीति की सफलता पूर्ण रूप से शिक्षकों पर निर्भर है। इस नीति के कार्यान्वयन का लाभ विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी मिलने वाला हैं। ये सब काम एक शिक्षक ही बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा की इसे लागू करने में शिक्षकों का दायित्व अधिक है, पाठ्यक्रम और अन्य चीजों को नई दिशा मिलेगी। 

इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। 


उक्त अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment