Monday 22 March 2021

दिनांक-22 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-248

 दिनांक-22 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-248


विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी बीडीओ, सीओ एवं एमओईसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण अभियान में पहले एवं दूसरे दिन राज्य में दुमका की उपलब्धि बहुत अच्छी रही। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हमें इससे भी अधिक मेहनत करनी होगी। इसके लिए सभी जगह सेशन साइट एवं टीम को बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सहिया, सेविका एवं जेएसएलपीएस अधिक से अधिक मोबिलाइजेशन करें। इस अभियान के दौरान अधिक मैन पावर की आवश्यकता है। सभी बीडीओ एवं एमओआईसी इस पर विशेष वर्कऑउट करें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी ब्लॉक में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है। लगभग 14000 वैक्सीन और मांगा गया है। 

ससमय लक्ष्य को देखते हुए वैक्सीन सभी ब्लॉक में भेज दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान एक टीकाकरण केंद्र पर कम से कम हर दिन 200 लोगों का टीकाकरण किया जाए। 

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का डिस्क्रिप्शन, मेडिसिन को देखते हुए टीकाकरण किया जाए। 

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी अभियान चलाकर 60 से अधिक एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाए। 

उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों को अधिक समस्या ना हो इसे देखते हुए ऑनलाइन एवं मैनुअल दोनों प्रोसेस करने की अनुमति राज्य द्वारा दी गई है। लेकिन यह इंश्योर कर लिया जाए कि उसकी एंट्री ऑनलाइन हो जाए। 

उन्होंने बीडीओ एवं एमओआईसी को निर्देश दिया कि किसी टोला या किसी क्षेत्र के लोगों को  टीकाकरण केंद्र तक आने में समस्या हो रही है। तो टीम मूव कर सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि खुले में टीकाकरण ना हो आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय बिल्डिंग का उपयोग किया जाए। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment