Monday 22 March 2021

दिनांक-20 मार्च 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-245

 दिनांक-20 मार्च 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-245



छः दिवसीय विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान का दुमका जिले में हुआ शुभारंभ

==========================

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका, शिकारीपाड़ा एवं रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया

==========================

कोविड टीकाकरण के विशेष अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त राजेश्वरी बी ने रानीश्वर, शिकारीपाड़ा एवं दुमका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। टीकाकरण केंद्र पहुंचकर उपायुक्त टीकाकरण की वस्तुस्थिति से अवगत हुई। उन्होंने टीकाकरण पर आने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त की एवं उचित निर्देश भी दिए। केंद्र पर एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका, जएएसएलपीएस के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से गाँव-गाँव जाकर 45 से 59 वर्ष के सह रूग्णता वाले व्यक्तियों तथा 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में केंद्रों पर लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने टीकाकरण हेतु आने वाले लोगों को टीके की जानकारी तथा टीके के प्रति लोगों में उत्पन्न होने वाली शंकाओं को दूर करने हेतु परामर्श प्रदान करने पर भी विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने एएनएम नर्स को कोविड-19 के वैक्सिन के डोज का दुरूपयोग न करने का निर्देश दिया। साथ ही टीका लेने के पश्चात् लाभुकों को ऑबजर्वेशन रूम में बिठाने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र पर आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने लोगों से बेहिचक एवं निःसंकोच टीका लगवाने की अपील की।



उन्होंने कहा कि पूरे जिला में 6 दिनों का यानी 20,21, 23, 24, 26 एवं 27 मार्च को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित है उन्हें कोविड टीका करण लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि आज करीब 7,000 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने आम जनों से कहा कि आप अपने स्थानीय प्रतिनिधि या स्वास्थ्य कर्मी से टीकारण केंद्र के बारे जानकारी प्राप्त कर लें एवं कोविड टीकाकरण से आच्छादित होने जरूर पहुचे। उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, एनडीसी राहुल जी आनंद जी, एवं रानीश्वर, शिकारीपाड़ा एवं दुमका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment